भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश दौरे पर है. राज्य के सागर जिले में वो 100 से तैयार होने वाली भव्य रविदास मंदिर का आधारशिला रखेंगे. इसके बाद पीएम मोदी ढाना ग्राम के विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
ढाना में एक आम जनसभा को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री 12 अगस्त यानी आज मध्य प्रदेश के सागर जिले के दौरे पर हैं. जिले के बड़तूमा के करीब 100 करोड़ रुपए की लागत से एक विशाल एवं भव्य संद रविदास मंदिर तैयार होने वाली है. पीएम मोदी इस मंदिर की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री ढाना ग्राम में एक आमसभा को संबोधित भी करेंगे.
8 फरवरी को सीएम शिवराज ने की थी घोषणा
बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसी साल 8 फरवरी के दिन इस मंदिर के निर्माण की घोषणा की थी. उन्होंने बताया था कि मंदिर आस्था के साथ-साथ शोध का बड़ा केंद्र भी बनेगा. पीएम मोदी के मध्यप्रदेश दौरे से एक दिन पहले ही इस मंदिर का एक थ्री-डी मॉलड भी सामने आया था. मंदिर का निर्माण नागर शैली से होने वाला है.
पीएम के दौरे से पहले सीएम ने किया अवलोकन
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री ने 10 अगस्त यानी गुरुवार को सागर जिले का दौरा किया था. उन्होंने मंदिर के निर्माण स्थल का अवलोकन भी किया और साथ ही साथ ढाना ग्राम में मोदी के जनसभा की तैयारी का निरीक्षण भी किया. शिवराज सिंह चौहान ने सभा स्थल के मंच, हैलीपैड और डोम का अवलोकन किया.
देश के कई राजा और मीराबाई रविदास के शिष्य
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि संत रविदार महाराज ने देश की संस्कृति और समरसता के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है. इन्होंने कर्म को महत्व दिया है. रविदास को परिश्रम से जो भी कुछ अर्जित होता था, उसको वो संत सेवा और समाज को अर्पित कर देते थे. भारत के कई राजा और यहां तक की मीराबाई भी उनकी शिष्य रह चुकी हैं.