PM Modi to launch India Energy Week 2023: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु में सुबह 11.30 बजे India Energy Week-2023 का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान एथेनॉल ब्लेंडिंग रोडमैप को आगे बढ़ाते हुए पीएम ई-20 ईंधन लॉन्च करेंगे। बता दें कि उस सप्ताह का आयोजन छह फरवरी से लेकर आठ फरवरी तक होगा। इस आयोजन में पारंपरिक और गैर पारंपरिक ऊर्जा उद्योग, सरकारों और अकादमिक जगत की हस्तियां एकत्रित होंगी। कार्यक्रम में दुनिया भर के 30 से ऊर्अजा मंत्धिरियों की उपस्कथित रहेगी। वहीं कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री वैश्विक तेल व गैस संस्थानों के सीईओ के साथ राउंड टेबल संवाद करेंगे।
ई-20 ईंधन की करेंगे शुरुआत
प्रधानमंत्री एथेनॉल रोडमैप के अनुरुप,11 राज्यों और केंद्र शासित प्रेदशों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के 84 रिटेल आउटलेट में ई-20 ईंधन की शुरुआत करेंगे। ई-20 फ्यूल के तहत पेट3ोल में 20 प्रतिशत एथेनॉल का मिश्रण किया गया है। सरकार का उद्देश्य है कि 2025 तक एथेनॉल का मिश्रण 20 प्रतिशत तक रूरा कर लिया जाये। इसके साथ ही तेल मार्केटिंग कंपनियां 2जी-3जी एथेनॉल संयंत्र लगा रही हैंं, जिससे इस काम में तेंजी आएगी। वहीं पीएम 30 हजार से अधिक प्रतिनिधि, 1000 प्रदर्शनकर्ता और 500 वक्ताओं से भारत के ऊर्जा भविष्य की चुनौतियां व अवसरों पर चर्चा करेंगे।
अनबॉटल्ड’ पहल के तहत कपड़े और यूनीफॉर्म भी लॉन्च करेंगे
वहीं पीएम मोदी IOCL की ‘अनबॉटल्ड’ पहल के तहत कपड़े और यूनीफॉर्म भी लॉन्च करेंगे। हर यूनिफार्म को लगभग 20 इस्तेमाल की गई PET बोतलों को रीसाइकल कर तैयार किया गया है। सिंगल यूज प्लास्टिक के चरणबद्ध तरीके से खत्म करने के प्रधानमंत्री के विजन के अनुरुप, इंडियन ऑयल ने खुदरा ग्राहक परिचारकों और एलपीजि डिलीवरी कर्मियों के लिए वर्दी तैयार की है। ये री-साइकिल किये हुये पॉलियस्टर (आरपीईटी) और कपास से बनी हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक-परिचारकों की वर्दी का प्रत्येक सेट लगभग 28 इस्तेमाल की गई पीईटी बोतलों को री-साइकिल करके तैयार किया गया है.
इंडोर कुकर सिस्टम का करें लोकार्पण
इंडियन ऑयल का लक्ष्य अन्य तेल विपणनपनियों के ग्राहक-परिचारकों के लिए वर्दी की आवश्यकता को पूरा करना,सेना के लिए गैर-लड़ाकू वर्दी, संस्थानों के लिए वर्दी/कपड़े और खुदरा ग्राहकों को बिक्री करना है। प्रधानमंत्री IOCL के इंडोर सोलर कुकर सिस्टम के ट्विन-कुकटॉप मॉडल का भी लोकार्पण करेंगे। इसके कॉमर्शियल रोल-आउट का शुभारंभ करेंगे.यह घर के भीतर सौर ऊर्जा से खाना पकाने का क्रांतिकारी समाधान है, जो सौर के साथ-साथ सहायक ऊर्जा स्रोतों से भी काम करता है। पीएम ग्रीन एनर्जी के प्रति जागरूकता के लिये ग्रीन मोबिलिटी रैली को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।