झारखंड में चल रही छापेमारी की वजह कहीं 2024 पर अपनी पकड़ मजबूत करना तो नहीं। आपको बता दें कि झारखंड में ईडी की 12 जगहों पर छापेमारी चल रही हैं। जिसमें कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव से जुड़े लोगों के घर छापेमारी की गई। वहीं रांची में 12 जगहों पर भी ईडी रेड मार रही है। हालांकि आयकर विभाग ने कुछ महीने पहले ही छापेमारी की थी और एफआईआर भी दर्ज की थी। ईडी अभी इस मामले कब जाच कर रही हैं।
ईडी की टीम की छापेमारी
बता दें कि ईडी की टीम ने बिल्डर शिवकुमार से जुड़े लोगों के घर भी छापेमारी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार जमीन से जुड़े घोटाले का मामला सामने आया है। इसलिए ईडी ने शिवकुमार के घर पर भी रेड मारी हैं।
आयकर विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट
आपको बता दें कि पिछले साल 4 नवंबर को आयकर विभाग ने कांग्रेस विधायक प्रदीप और उनसे जुड़े के घरो पर रेड मारी थी। विधायक प्रदीप से जुड़े संवेदक श्यामाकांत, सहायक देवेंद्र के 3 जगहों पर रेड मारी थी। आयकर के अधिकारी ने प्रदीप के सरकंडा आवास, पैतृक आवास पोड़ैयाहाट के बोहरा गांव में छापेमारी की थी। आयकर विभाग ने जो रिपोर्ट जारी की है उसके आधार पर ही ईडी अपनी टीम के साथ छापेमारी कर रही हैं।