नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्तरंजन नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट के दूसरे परिसर का वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग द्वारा उद्घाटन किया। इस समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने सम्बोधित करते हुए ये भी कहा की देश में दूसरे परिसर में सभी हिस्सों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और उन्नयन के लिए तैयार किया गया है।
प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में ये भी कहा की देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को हम ने एक और कदम से आगे बढ़ाया है। चित्तरंजन नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट का ये दूसरा कैंपस पश्चिम बंगाल के अनेकों नागरिकों के लिए बड़ी सुविधा लेकर आया है। इससे विशेष रूप से गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को बड़ी सुविधा मिलेगी जिनका कोई अपना कैंसर से मुकाबला कर रहा हो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की भारत 150 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने का ऐतिहासिक मुकाम भी आज ही हासिल कर चुका है। ये खुद में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। पीएम मोदी ने कहा की मात्र एक साल में हमने ये उपलब्धि प्राप्त की है। दुनिया के अधिकतर देशों के लिए ये आश्चर्य से कम नहीं।
(उज्ज्वल चौधरी)