प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के पूणे में लोकमान्य तिलक स्मरणोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्हें लोकमान्य बालगंगाधर तिलक पुरस्कार से समानित किया गया है। पीएम को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मंच पर संबोधित करते हुए पुरस्कार से सम्मानित किया है। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के दिग्गज नेता मौजूद रहे। जिसके बाद प्रधानमंत्री ने मंच को संबोधित करते हुए लोकमान्य बालगंगाधर तिलक को श्रद्धांजलि दी।
शरद पवार ने किया पीएम को सम्मानित
एनसीपी चीफ शरद पवार ने मंगलवार को लोकमान्य तिलक स्मरणोत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को तिलक पुरस्कार से सम्मानित किया है। शरद पवार ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि इससे पहले ये पुरस्कार अटल बिहारी वाजपाई, डॉ मनमोहन सिंह, इंदिरा गांध और शंकर दयाल शर्मा को बाल गंगधर तिलक पुरस्कार से नवाजा गया है और आज लिस्ट मे पीएम नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल हो रहा है। इसलिए में उनको दिल की गहराइयों से बधाई देता हूं।
पीएम ने किया तिलक को याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद मंच को संबोधित करते हुए बाल गंगाधर तिलक को याद किया और कहा कि भारत की आजादी में में लोकमान्य तिलक की भूमिका को उनके योगदान को कुछ घटनाओं में नहीं समेटा जा सकता है। अंगेजों ने धारणा बनाई था कि भारत की आस्था और संस्कृति, मान्यताएं ये सब पिछडे़पन का प्रतीक है। लेकिन तिलक जी ने इसे भी गलत साबित कर दिया है। लोकमान्य तिलक ने टीम स्पिरिट के, सहभाग और सहयोग के अनुकरणीय उदाहरण भी पेश किए है।