उत्तर प्रदेश में CM योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संगीन अपराध के कैदियों की अदालत में पेशी की कार्यवाही करने का आदेश दिया है। उन्होंने यह भी कहा की जरूरत पड़ने पर कानून में जरुरी बदलाव भी किए जाएंगे, दरअसल CM योगी का यह आदेश पिछले महीने की घटना जो सम्भल में घटी थी जिसमें कैदियों को पेशी के लिए लेकर जा रहे दो पुलिस कर्मचारियों की हत्या कर भगा ले गए थे तीन कैदी और ऐसी कई घतना जिसमें कैदियों को पेशी के लिए ले जाते वक्त कैदियों के फरार होने की घटना को मद्देनजर रखते हुए दिया गया है।
CM योगी ने अधिकारियों को दिया यह आदेश
CM योगी ने कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग की बैठक में अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कैदियों की अदालत में पेशी की करने का आदेश दिया और उन्होंने यह वजह दी की, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी कैदियों की पेशी कराने से कैदियों को बाहर ले जाने की जरूरत नहीं होगी, वे बाहरी व्यक्तियों के सम्पर्क भी नहीं कर पाएंगे और शातिर कैदीयों को कोई भी ढील नहीं दी जाएगी।
सीसीटीवी कैमरा और अन्य जरुरी उपकरण जल्द ही लग जाएंगे
मुख्यमंत्री ने यह भी आदेश दिया की जेल में सीसीटीवी कैमरा और अन्य जरुरी उपकरण जल्द ही लगा दिए जाएं। CM योगी ने इस बात को सपोर्ट करते हुए कहा की कैदियों को कोर्ट में पेशी कराने पर काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं और अत्यधिक पुलिस मैन पॉवर भी लगता है और कैदियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी करने से इन सारे खर्चो और घटनाओं से बचा जा सकता है।