जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। दरअसल सुरक्षाबलों ने पुलवामा के तहाब इलाके में आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 25-30 किलो आईईडी का पता लगाकर उसे निष्क्रिय कर दिया। इलाके में सर्कुलर रोड पर स्थित एक चौराहे के पास आईईडी को लगाने का मकसद सुरक्षाबलों और आम नागरिक वाहनों को निशाना बनाना था।

इसी बीच सुरक्षाबलों की रोड ओपनिंग पार्टी रोजाना की तरह सकुर्लर रोड तहाब की जांच कर रही थी तो उन्हें सड़क किनारे पेड़ों के नजदीक एक संदिग्ध वस्तु दिखी। आईईडी की पुष्टि होने पर सुरक्षाबलों ने सकुर्लर रोड पर कुछ समय तक वाहनों की आवाजाही को रोक लगा दी। वहीं आतंकवादियों ने आईईडी प्लास्टिक के एक डिब्बे में लगाकर रखी थी। हालांकि सुरक्षाबलों ने समय रहते उसे वहां से हटा कर निष्क्रिय कर दिया है।
आइईडी का वजन 25 से 30 किलोग्राम
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि आइईडी का वजन 25 से 30 किलोग्राम था। उन्होंने कहा कि कश्मीर में बेहतर होते हालात आतंकी संगठनों को रास नहीं आ रहे हैं। कश्मीर में फिर से आतंकी हमले कर अशांति का माहौल बनाने के लिए ये संगठन अब आम नागरिकों को निशाना बनाने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे जवान हर चुनौती का सामना करने को हमेशा तैयार हैं। आईईडी मिलने की इस घटना के बाद तहाब के आसपास अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकियों की तलाश में अभियान भी चलाया है।
ये भी पढ़े-‘योगीजी क्या मैं महिला नहीं हूं’,श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने कहा पुलिस ने किया मुझे प्रताड़ित