नई दिल्ली। पंजाब के मशहूर एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई, हादसे के समय उनके साथ उनकी मंगेतर रीना राइ भी मौजूद थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और वो खतरे से बाहर हैं। दिल्ली से पंजाब जा रहे दीप सिद्धू की नेशनल हाईवे पर ट्रक से टकराने की वजह से मौत हो गई। कुंडली थानाक्षेत्र के अंतर्गत ये हादसा रात करीब 9.30 बजे हुआ। दीप सिद्धू अपनी कार खुद चला रहे थे और KMPएक्सप्रेस के जरिए दिल्ली से बठिंडा जा रहे थे इसी दौरान खरखौदा के पास उनकी स्कॉर्पियो कार एक ट्रक से टकरा गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी की गाडी के आगे का हिंसा पूरा ख़त्म हो चूका था।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची फिर दीप सिद्धू उनकी महिला दोस्त को गाड़ी से निकालकर तुरंत ही खरखौदा सीएचसी भर्ती कराया, हॉस्पिटल में दीप सिद्धू को मृत घोसित कर दिया गया। दीप सिद्धू की NRI दोस्त ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि जब हादसा हुआ, तब सिद्धू की आंख लग गई थी और उन्होंने हादसे के बारे में बताया की गाड़ी 20 30 मीटर तक घिसटती चली गयी जिसे गाडी के आगे का हिसाब बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस के मुताबिक़ ट्रक रोड साइड पर खड़ा नहीं था बल्कि वो भी KMP पर चल ही रहा था तभी डीप सिद्धू की स्कार्पियो ने तेज़ रफ़्तार से ट्रक में टक्कर मारी ,मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है, पुलिस का कहना है कि उन्हें अस्पताल से इस हादसे की जानकारी मिली थी। यहां कोई एक्सीडेंट हुआ है, दीप सिद्धू का जिस गाड़ी से एक्सिडेंट हुआ।
दीप सिद्धू तीन कृषि कानून के आंदोलन के दौरान चर्चा में आये थे उनके खिलाफ लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने कभी आप था। इस मामले में दीप सिद्धू की गिरफ्तारी भी हुई थी,दीप सिद्धू का जन्म पंजाब के मुक्तसर जिले में हुआ था। दीप सिद्धू ने लॉ की पढ़ाई की थी और अपने करियर की शुरुआत उन्होंने मॉडलिंग से करी थी।
(उज्ज्वल चौधरी)