रायबरेली: शनिवार की देर शाम यूपी के रायबरेली में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद एक मकान भरभरा कर गिर गया।मकान में मां के साथ तीन मासूम बहन व एक भाई मौजूद था।आस पास के लोगो भागकर मलबा हटाया और पांचो को निकाला तो दो मासूम बहनो की मौत हो गई थी।वही मां बहन व एक भाई गंभीर रूप से घायल थे।जिन्हें ईलाज के लिए सीएचसी जगतपुर पहुचाया गया।वंहा मौजूद चिकित्सक ने उनका प्राथमिक ईलाज कर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जंहा तीनो की हालत गंभीर बनी हुई है।मकान गिरने की सूचना पर उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी अपने लाव लश्कर के साथ पहुचे और मौके का मुआयना किया।पुलिस ने दोनों बहनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
जानकारी के अनुसार जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र में थाने से कुछ दूरी पर ही अनिल कुमार अपनी पत्नी व चार बच्चों के साथ पुश्तैनी मकान में रहते थे।कल देर शाम अचानक से मकान भरभराकर कर ढह गया।जिससे उसमे मौजूद अनिल की पत्नी तीन मासूम बेटियों व एक बेटे के साथ जमींदोज हो गई।आस पास मौजूद लोग भाग कर मौके पर पहुचे और मलबा हटा कर सभी को मशक्कत से बाहर निकाला। लेकिन तब तक दो बहनों की मौत हो चुकी थी।वही मां एक बेटी व बेटे की हालत गंभीर देख उन्हके ईलाज के लिए सीएचसी पहुचाया गया।इसी बीच सूचना पर पुलिस व राजस्व की टीम के साथ एसडीएम व सीओ डलमऊ भी पहुच गए और मौके का मुआयना कर अधीनस्थों को निर्देश दिए।पुलिस ने दोनों बहनों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उधर चिकित्सक ने सभी का प्राथमिक ईलाज कर उनकी गंभीर हालत देख उन्हके ईलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जंहा देर रात सीओ अपने अधीनस्थों के साथ पहुचे और घायलों से उनका हाल चाल लिया
सीओ डलमऊ अशोक सिंह ने बताया कि दो बहनों की मौत मकान में दबने से हुई है।उनकी मां व एक बहन व भाई की हालत गंभीर है उनका जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है।शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामले की जांच की जा रही है।जो भी सरकारी मदद होगी पीड़ितों की की जाएगी।