कुंडा में कुंडी लगाने वाले अखिलेश के बयान पर राजा भैया ने तोड़ी चुप्पी, कहा-” कोई माई का लाल…”

प्रतापगढ़: इन दिनों सियासत के गलियारों से बयानों  की  तीखी  बारिश  ही राजनिति का हथियार बन चुकी है। इसी कड़ी में गुरूवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया  पर निशाना  साधते  हुए कहा  की अगर कुंडा के लोगों को  असली आजादी चाहिए है तो फिर कुंडा  में ऐसी कुंडी लगानी होगी जिससे वो कुंडी दुबारा किसी भी कीमत न खुल पाए। इस बयान से अखिलेश यादव ने तालियां और सुर्खियां  दोनों  बटोर लीं। इसी से सियासत का पारा भी बढ़ गया। ।

इसी बयान के पलटवार से ही राजा भैया  के सब्र का  बांध टूट गया और उन्होंने  सपा प्रमुख को बड़े ही तीखे अंदाज में जबाव  देते  हुए कहा  कि ” कुंडा  में कोई  माई का लाल पैदा  नहीं हुआ जो कुंडा  में  कुंडी  लगा  सके। साथ ही ये भी कहा कि इन साहब की सातों पुश्तों की भी इतनी हैसियत  नहीं है ऐसा कुछ करने की ।अखिलेश यादव पर सीधे  पटलवार करते  हुए राजा भैया ने कहा कि  वो और उनके समर्थक  इस गलतफहमी में न रहें कि 10 तारीख को नतीजे उनके पक्ष में आएंगे। सियासी अंदाज़ में जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम  तो 10 तारीख का ही इंतज़ार कर रहें हैं, तब पता चल जाएगा कि राजा भैया कौन हैं।”

इसी जनसभा के दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को हिदायत देते हुए ये भी कहा कि आप मुद्दों पर बात करें। अपने कामकाज की चर्चा करें विकास की बात  करें न कि ओछे शब्दों  से अपनी सियासत को नया रंग देने का प्रयास करें। ये वीडियो सोशल मीडिया पर धुएं की तरह वायरल हो रहा है। साथ ही सियासत के जानकार से लेकर आम आदमी भी अलग -अलग तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

(निशांत दीक्षित)

Exit mobile version