नोयडा: आज यूपी चुनाव के चौथे चरण के मतदान चल रह हैं। सभी राजनीतिक दल अब पांचवें चरण की तैयारियों में जुट गए हैं और अपने विरोधियों पर हमले कर रहे हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बुधवार को खूब हमले किए। उन्होंने राज्य सरकार के कामों पर भी सवाल उठाया।
जयंत चौधरी ने ट्वीट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, ‘मोदी यूपी चुनाव 2022 में यूक्रेन को लेकर आ रहे हैं। वह कहते हैं कि कठिन समय में सख्त नेताओं की जरूरत होती है। यह बहुत ही सुविधानजक है और अब उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को बिजली, पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत और आर्थिक विकास व नौकरियों की योजनाओं पर राज्य और केंद्र सरकार से क्या सवाल नहीं पूछने चाहिए।’
बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री ने यूपी के बहराइच में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, ‘संकट की घड़ी में हमारी सरकार किसी का साथ नहीं छोड़ती है। आप देख सकते हैं कि इस समय दुनिया में कितनी उथल-पुथल है। ऐसे में आज भारत और पूरी मानवता का मजबूत होना बहुत जरूरी है। आज आपका हर वोट भारत को मजबूत बनाएगा। सुहेलदेव की भूमि के लोगों का एक-एक वोट देश को मजबूत करेगा।’ पीएम ने ये भी दावा किया था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी की बड़ी जीत होगी।