नई दिल्ली: श्रीलंका (srilanka) के खिलाफ T-20 सीरीज से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर हाल ही में हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ एक T-20 मैच के दौरान अचानक से मांशपेशियों में खिचाओ के चलते गंभीर रूप से चोटिल हो गये थे, साथ ही उसी मैच के दौरान उनकी तकलीफ इतनी बढ़ गयी कि दीपक ओवर भी पूरा कर नहीं कर पाये थे। सूत्रों के मुताबिक दीपक चाहर अब पहले से बेहतर हालत में हैं। वह अब नेशनल क्रिकेट अकादमी में जाएंगे, जहां पर 5-6 हफ्ते के लिए रिहैब में रहेंगे।
कयास लगाए जा रहें हैं कि अब दीपक सीधे आईपीएल में ही मैदान में गेंदबाजी करते नजर आयेंगे। खास बात ये भी है कि दीपक चाहर को हाल ही में हुए मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये की कीमत देकर खरीदा था। दीपक के बारे में खास बात ये भी है कि वह 2020 में T-20 मुकाबले में हैट्रिक लेने वाले भारत के सबसे पहले गेंदबाज बने गये थे। क्रिकेट प्रेमियों में इस लिए भी मायूसी का माहौल है क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ अमूमन उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहता है। इस बार भी क्रिकेट में रुचि रखने वाले लोगों को यही उम्मीद थी।
निशांत दीक्षित