नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी के बारे में अब शायद की कोई ऐसा हो नहीं जानता हो और श्रीकांत त्यागी के बारे में भी। क्योंकि लगातार कई दिनों से श्रीकांत त्यागी ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ की गई बदसलूकी को लेकर चर्चाओं में है।
आरोपी श्रीकांत त्यागी कल से नोएडा पुलिस की गिरफ्त में है। लेकिन उससे पहले श्रीकांत ने चार दिनों में 5 स्थान बदले 15 गाड़ियां बदली तो वहीं 2 फोन भी बदले एक शातिर अपराधी की तरह। दरअसल पिछले चार दिनों में श्रीकांत दिल्ली, यूपी से होता हुआ उत्तराखंड में रहा। फिर वह ऋषिकेश, हरिद्वार, सहारनपुर, बागपत और मेरठ पहुंचा तो पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। इसी के साथ श्रीकांत का लुकाछिपी का खेल भी खत्म हो गया।

श्रीकांत त्यागी से हो रही पूछताछ
हालांकि श्रीकांत दिल्ली से भागने की फिराक में था लेकिन एयरपोर्ट पर उसको खतरा नजर आया। वहीं पुलिस के मुताबिक गौतम बुद्ध नगर पुलिस के साथ स्पेशल टास्क फ़ोर्स की 12 टीमें श्रीकांत त्यागी की तलाश में जुटी थी। जिसमें एसटीएफ़ की बड़ी सर्विलंस टीम भी शामिल थी। श्रीकांत त्यागी से पूछताछ में नए खुलासे हो रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक लखनऊ में हुए पत्नी और गर्लफ्रेंड के विवाद के दौरान भी श्रीकांत के पास भारी भरकम पुलिस सुरक्षा मौजूद थी। श्रीकांत त्यागी के तार खनन माफियाओं से जुड़े हुए भी पाए गए हैं। जैसे-जैसे श्रीकांत त्यागी की क्राइम फ़ाइल खुलती जा रही है, उसके नए कारनामे सामने आ रहे हैं। फिलहाल श्रीकांत के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है।