मध्य प्रदेश के सीधी में चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 17 बस यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस दौरान अस्पताल में ही कई लोगों ने दम तोड़ दिया है। बेकाबू ट्रक ने तीन खड़ी बसों को पीछे से टक्कर मार दी। अभी तक 14 मृतकों की ही शिनाख्त हो सकी है।
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि बसें सतना में हुए कोल समाज के महाकुंभ में शामिल होने के बाद सीधी लौट रही थीं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और CM शिवराज सिंह भी शामिल हुए थे। CM शिवराज सीधी में थे। वे सूचना मिलते ही घटनास्थल बड़खरा गांव पहुंच गए। बताया जा रहा है कि सतना में आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने लके लिए विंध्य क्षेत्र के सभी जिलों को 300-300 बसें भरकर लोगों को लाने का टारगेट दिया गया था। शाम साढ़े 5 बजे कार्यक्रम खत्म हुआ। सभी बसें सतना से रामपुर बघेलान और रीवा के रास्ते मोहनिया टनल होकर सीधी जा रही थीं। टनल से एक किलोमीटर दूर सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में बरखड़ा गांव के पास तीन बसें कुछ देर के लिए रोकी गई थीं। यहां यात्रियों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। इसी बीच, पीछे से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक ने तीनों बसों को टक्कर मारी। तीनों बसों से 50 से 60 सवार थे।
इस हादसे में तकरीबन 14 लोगों ने अपनी जान गवा दी, वहीं आधा सैकड़ा लोग घायल हुए हैं। इस भीषण हादसे की सूचना जैसे ही आला अधिकारियों को लगी उन्होंने आसपास के सभी बड़े अस्पतालों तो अलर्ट मोड में कर दिया है। इसके अलावा मौके पर एंबुलेंस की कई गाड़ियां भी पहुंची। घटना की सूचना पाकर आस-पास के गांव के लोग भी मौके पर एकत्रित होकर राहत कार्य में हाथ बंटाया। जख्मी लोगों में सभी वयस्क बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने रीवा के संजय गांधी अस्पताल और सीधी जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम और स्टॉफ को सभी आपातकालीन सेवाओं के साथ तैयार रहने के निर्देश दे दिए हैं।
सीएम शिवराज ने हादसे के बाद की घोषणा
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “सीधी में बस पलटने से हुई दुर्घटना का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति। मैं घायलों के शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। सीधी जिला प्रशासन, कलेक्टर और एसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं। रीवा मेडिकल कॉलेज और सीधी जिला अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं। दु:ख की इस घड़ी में मैं और प्रदेशवासी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.” इसके अलावा सीएम ने मृत लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपए राहत राशि दिए जाने की घोषणा की है, साथ ही गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपए और सामान्य रूप से घायलों को 1 लाख रुपए दिलाए जाने की बात कही है। इतना ही सीएम शिवराज ने घटना में मृत हुए लोगों के परिजनों को नौकरी दिए जाने का भी वादा किया है, उन्होंने कहा है कि “मृत हुए लोगों के जो भी परिजन समस्त पात्रता रखते होंगे, उन्हें सरकार के द्वारा नौकरी भी दी जाएगी।