गाजियाबाद: गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी के मुखिया और RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान अखिलेश यादव बीजेपी पर जमकर बरसे। अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी ने यूपी के विकास का रास्ता रोक दिया है। इसलिए जनता ने बीजेपी के सफाया करने का मन बना लिया है। कोरोना के दौरान मजदूरों को जिस तरह से परेशानी हुई, उसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है। मोदी सरकार में अन्नदाता परेशान रहे। ये चुनाव किसानों और मजदूरों का है। अखिलेश ने कहा कि यूपी चुनाव के बाद गुजरात में चुनाव होंगे और असली साइप्राइज वहीं से मिलेगा। बीजेपी गुजरात में हारने को तैयार है। बीजेपी नकारात्मक राजनीति करती है।
इससे पहले दोनों नेताओं ने शुक्रवार को भी मुजफ्फरनगर में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। अखिलेश ने यहां चौधरी चरण सिंह के किसानों को लेकर उज्जवल सपने की बातें कहीं। उन्होंने कहा कि कहा कि हमारी सरकार आती है तो यूपी में कोई भी काला कानून लागू नहीं हो सकेगा। वहीं MSP पर सरकारी खरीद का इंतजाम होगा। गन्ने के भुगतान के लिए उन्हें इंतजार न करना पड़े इसके लिए फार्मर कॉरपस फंड और फॉर्म रिवाल्विंग फंड बनाएंगे। साथ ही गन्ने के भुगतान के लिए 15 दिन से ज्यादा का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।