महाराष्ट्र । महाराष्ट्र के नंदूरबार रेलवे स्टेशन पर गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन (Gandhidham-Puri Express) की पेंट्री कार में आग लगने की खबर है. ट्रेन में आग की घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, सभी यात्री सुरक्षित हैं. रेलवे की ओर से जारी बयान के मुताबिक, गांधीधाम से पुरी जा रही ट्रेन संख्या 12993 के पेंट्री कार में सुबह 10.35 बजे आग लगी. इस ट्रेन में कुल 22 कोच थे, जिसमें 13वां कोच पेंट्री कार था. महाराष्ट्र के नंदूरबार रेलवे स्टेशन (Nandurbar Station) के पास आग लगी थी।
दमकल की गाड़ियां ने मौके पर पहुंचकर पेंट्री कार को ट्रेन से अलग करके आग पर काबू पा लिया है. पश्चिम रेलवे की ओर से ट्रेन में लगी आग का वीडियो भी शेयर किया गया है. रेलवे ने जानकारी दी कि आग पर काबू पा लिया गया है और इस रूट पर रेल सेवा प्रभावित नहीं है. कोच नंबर 13 जिसमें आग लगी थी उस पेंट्री कार को अलग कर दिया गया. इस रूट पर अप-डाउन दोनों ही तरफ से रेलसेवा प्रभावित नहीं है।