यूपी में दबंगों के हौंसले शासन और प्रशासन की सख्ती के बाद भी बुंलद नजर आ रहे है। आए दिन प्रदेश से मारपटी गुंडागर्दी के मामले सामने आते है। दरअसल एक बदमाश ने ARTO के कार्यालय में घुसकर मारपीट कर दी।
बता दें कि अलीगढ़ के संभागीय परिवहन कार्यालय में प्रवेश कुमार ARTO पद पर कार्यरत है। करीब शाम 4 बजे एक दलाल ARTO के केबिन में आता है। वह ARTO को एम्बुलेंस के अप्रूवल के लिए कहता है। लेकिन कागज पूरे नहीं होने पर ARTO मना कर देते है। जिसके बाद दबंग युवक भूपेंद्र ARTO से अभद्रत भाषा में बात करते है। उसके बाद मारपीट कर देते है। फिलहाल ARTO ने भगते हुए मामले की सूचना बन्नादेवी पुलिस को दी है।

दलाल भूपेंद्र गिरफ्तार
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने दलाल भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल ARTO प्रवेश कुमार को मेडिकल जांच करवाई गई है।इसी बीच ARTO फरीदउद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि चार बजे के करीब ARTO प्रवेश कुमार अपने केबिन में बैठे हुए थे। तभी भूपेंद्र नाम का एक व्यक्ति जो दलाली करता है और दबंग प्रवृत्ति का है। उसने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है। साथ ही मारपीट भी की।
आपको बता दें कि बदमाश पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है। उसने इससे पहले कार्यालय के कर्मचारी के साथ भी बदतमीजी और मारपीट की थी। इस मामले में भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है। इस घटना के संबंध में ARTO साहब ने थाने में दे दी है। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटा है।

एम्बुलेंस का अप्रूवल चाहता था आरोपी
जनकारी के मुताबिक आरोपी दवाब बनाकर एम्बुलेंस के अप्रूवल चाहता था। कागज पूरे न होने पर जब मना किया तो वह आक्रामक हो गया। उनसे लड़ाई झगड़ा किया शुरू कर दिया।
वहीं अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि आज थाना बन्नादेवी में ARTO ने तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने भूपेंद्र ठाकुर नाम के व्यक्ति पर आरोप लगाया कि उसने कार्यालय में घुसाकर उसे व अन्य कर्मचारियों को उसने जान से मारने की धमकी दी है। उनकी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही कार्रवाई करते हुए आरोपी भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़े-Ghaziabad: घर के सामने से बाइक हटाने में हुई देरी, गुस्साए शख्स ने युवक पर चला दी गोली