यमुनानगर। हरियाणा की खट्टर सरकार जल्द ही पूरे प्रदेश के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करने जा रही है। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर सरकारी अधिकारियों ने फाइल सीएम आफिस तक पहुंचा दी है। इस कार्ययोजना के मुताबिक पहले सरकारी स्कूलों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। फिर उन स्कूलों तक जाने वाले रास्ते पक्के बनाए जाएंगे। जिन सरकारी स्कूलों की चारदीवारियां छतिग्रस्त हैं या नहीं है उन्हें फिर से बनवाई जाएगी।
सरकारी स्कूलों में नये कमरों के निर्माण
स्कूल में ही बच्चों के लिए साफ-सुथरे शौचालय का निर्माण किया जाएगा। अगर किसी स्कूल की छत खराब है तो उसकी मरम्मत की जाएगी। अक्सर हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कमरे की कमी की खबर आती रहती है इसीलिए हरियाणा में बदलेगी सरकारी स्कूलों की तस्वीर, पायलट प्रोजेक्ट पर काम शुरू यह योजना पूरे हरियाणा में लागू की जानी है।
फिलहाल इस योजना के पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मुख्यमंत्री के गृह जिले करनाल के ब्लॉक और शिक्षा मत्री कंवर पाल गुज्जर के जगाधरी विधानसभा के जगाधरी ब्लॉक को चुना गया है। मुख्यमंत्री के ब्लॉक में इन सभी सुविधाओं के अलावा ड्यूल डेस्क भी उपलब्ध कराए जाने हैं। वहीं जगाधरी में इन सभी सुविधाओं को पूरा किया जाना है। बिल्डिंग के कार्य में कुछ समय लगेगा, लेकिन बाकी कार्य 15 अगस्त तक पूरे कर लिए जाएंगे। इस पायलट प्रोजेक्ट में करनाल के लिए साढ़े 4 करोड़ का बजट मंजूर हो चुका है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि फिलहाल यह पायलट प्रोजेक्ट है
जल्दी ही पैसा संबंधित एसएमसी( स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) के खातों में चला जाएग। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह सारे काम एसएमसी द्वारा करवाए जाएंगे। उन्हीं के खाते में पैसा डाला जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि फिलहाल यह पायलट प्रोजेक्ट है। यह अगर पूरी तरह कामयाब रहा तो इसे पूरे हरियाणा में लागू किया जाएगा। और साल के अंत तक यह काम पूरे हरियाणा में अलॉट कर दिए जाएंगे। इसके लिए प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को सभी सुविधाओं को पूरा करने के लिए डाटा तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़े-Kanpur: दहेज न देने पर पति और उसके दोस्तों पर गैंगरेप का आरोप, FIR दर्ज