Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
35 मिनट का मंजर..चोर समझ कर युवक को दी तालिबानी सजा, खंभे से...

इलाके में चोरों की चहलकदमी, चोर समझ कर युवक को दी तालिबानी सजा, खंभे से बांधकर की पिटाई

यूपी के हरदोई में चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है। जिसके चलते लोग अपनी रातें जाग कर गुजार रहे हैं। इसी बीच एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक युवक को ग्रामीणों को तालिबानी सजा दी है। इस दौरान लोगों द्वारा युवक को खंबे से बांध कर पिटाई की गई। ये मंजर लगभग 35 मिनट तक चलता रहा। जिसको इलाके के लोगों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही हरदोई पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद युवक को आजाद किया गया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

इलाके में चोरों की चहलकदमी

दरअसल कोतवाली पिहानी इलाके में इन दिनों चोरों को चहलकदमी बढ़ी है। जिसकी वजह से इलाके के लोग रात जाग कर गुजार रहे है। इस दौरान देर रात बर्रा थाना पसीगवां निवासी सहीम पुत्र रईस को गांव के लोगों ने जहानीखेड़ा रेलवे स्टेशन के बगल से संदिग्ध मान कर पकड़ लिया और फिर खंभे से बांध कर पिटाई की। बताया गया सहीम का एक साथी जिसका नाम अब्दुल सलाम है वो भागने में कामयाब रहा। हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद सहीम को आजाद कर दिया गया था जिसके बाद पुलिस अब पूछताछ में जुटी है।

वहीं एएसपी दुर्गेश सिंह ने बताया जिसको गांव वालों पकड़ा है उस पर पहले भी कई आपराधिक मामले रहे है। पुलिस पूछताछ कर रही है इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों ने दामाद को भी जमकर पिटा

इससे पहले भी गांव से इस तरह का मामला सामने आ चुका है। दरअसल मंगलवार रात शाहजहांपुर के कांट थाने के अमोहरा गांव निवासी सर्वेश अपनी ससुराल समथरी आया था। ग्रामीणों ने उसे चोर समझ कर घेर लिया। परिचय देने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया था।

ये भी पढ़े-बेटी से छेड़खानी की शिकायत लेकर पिता पहुंचा महिला थाना, थाना प्रभारी ने भगाया तब उसने उठाया ये कदम

Exit mobile version