ओड़िशा रेल हादसे के सदमें से अभी तो लोग उभरे भी नहीं थे। कि एक और रेल हादसे की खबर सामने आ गई। हम बात कर रहे है एक्सप्रेस ट्रेन में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग की। आपको बता दें कि आज सुबह सियालदह से अजमेर को जा रही एक्सप्रेस ट्रेन 12987 में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग इतनी बढ़ गई कि ट्रेन के डब्बे को आग की लपटो ने पूरी तरह से घेर लिया। बड़ी मश्क्कत के बाद ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींच कर रेलगाड़ी को रोका। यात्री इस घटना से इतने घबरा गए की अपनी-अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से ही कूदने लगे। इस घटना की सूचना मिलते ही रेल कर्मचारी फायर ब्रिगेड की टीम के साथ घटना स्थल पहुंची और आग पर काबू किया।
ट्रेन में शॉट सर्किट से लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार आग पर तो निंयत्रण कर लिया गया है। वहीं राहत कार्य अभी प्रगती पर है। बता दें कि ये रेल हादसा प्रयागराज की रेल लाईन पर भरवारी स्टेशन के पास हुआ हैं। 12987 एक्सप्रेस ट्रेन सियालदह से अजमेर को जा रही थी। जैसे ही ट्रेन भरवारी रेलवे स्टेशन के पास पहुंचती है अकस्मात ही ट्रेन में शॉट सर्किट होने लगा जिसकी वजह से आग लग गई और यात्रियों में अफ्रा तफ्री मच गई।
यात्रियों ने ऐसे बचाई अपनी जान
ट्रेन में मौजूद घबराए यात्रियों ने जल्दी- बाजी में ट्रेन की चेन खींच कर ट्रेन को रोका और अपनी जान बचाने के खिड़कियों से छलांग लगा दी। गनीमत ये है कि इस रेल दुर्घटना से अभी तक किसी प्रकार की जान-मान की हानि की खबर सामने नहीं आई हैं। सूचना मिलते ही रेल कर्मचारी फाय़र ब्रिगेड के साथ घटना स्थल पर मौके पर पहुंची औऱ आग पर निंयत्रण पाया।