नई दिल्ली। यूपी में सातवें और आखिरी चरण का आज चुनाव चल रहा है. आज पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
मतगणना के दौरान सत्ताधारी दल ‘अनुचित’ तरीकों का इस्तेमाल कर सकता है- टिकैत
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में 10 मार्च को होने वाली मतगणना के दौरान सत्तारूढ़ दल ‘अनुचित’ तरीकों का इस्तेमाल कर मतगणना को प्रभावित कर सकता है. बीकेयू नेता ने यहां नवीन मंडी इलाके का दौरा करने के बाद कहा कि 10 मार्च को होने वाली मतगणना के दौरान सत्तारूढ़ दल बीजेपी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अनुचित साधनों का इस्तेमाल कर सकती है. नवीन मंडी वह क्षेत्र है, जहां मतदान के बाद ईवीएम रखी जा रही हैं।
यूपी के 9 जिलों में एक बजे तक कहां कितना मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव केअंतिम चरण के तहत राज्य के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. दोपहर एक बजे तक 35.51 प्रतिशत मतदान हो चुका था. आजमगढ़ में 34.63 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि मऊ में 37.08, जौनपुर में 35.81, गाजीपुर में 33.71, चंदौली में 38.43, वाराणसी में 33.62, मिर्जापुर में 38.10, भदोही में 35.59 और सोनभद्र में 35.87 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।
गाजीपुर में 94 साल की मंगेश्वरी देवी और 91 साल की लल्ली देवी ने डाला वोट
गाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में 94 साल की मंगेश्वरी देवी और 91 साल की लल्ली देवी ने अपने अधिकार का इस्तेमाल कर वोट डाला. आजादी के बाद से ही दोनों अपने मतदान का प्रयोग करती आ रही हैं।

अखिलेश यादव का दावा- सपा गठबंधन जीतेगी कम से कम 300 सीटें
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘जनता इस बार डबल इंजन की सरकार की पटरियों को उखाड़ने के लिए तैयार है. कम से कम 300 सीटें सपा गठबंधन जीतेगा।
यूपी के आखिरी चरण में सुबह 11 बजे तक 22 फीसदी वोटिंग
ओम प्रकाश राजभर का दावा- बनारस में 8 में से 5 सीटें हम जीतेंगे
कासिमाबाद में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर और बलिया में एक भी सीट न भाजपा को मिलेगी न बसपा को मिलेगी. बनारस में 8 में से 5 सीटें हम जीतेंगे. पूर्वांचल में 54 सीटों का चुनाव हो रहा है इसमें हम कम से कम 45-47 सीटें जीतेंगे.’
यूपी के आखिरी चरण में कुछ जगह बूथ खराब
यूपी में अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी बीडी राम तिवारी ने कहा, सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शुरू हो चुका है. मतदान शुरू होने के बाद कुछ जगहों पर बूथ ख़राब होने की शिकायत मिली थी जो ठीक हो गई है. सभी जगहों पर मतदान सुचारू रुप से चल रहा है।
केंद्रीय मंत्री नक़वी बोले- ये चुनाव जुगाड़ और जोड़-तोड़ का नहीं
केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा, ’10 तारीख को EVM बताएगा कि जनता के साथ किसका विश्वास है. ये चुनाव जुगाड़ और जोड़-तोड़ का नहीं है, स्पष्ट जनादेश का है. ये चुनाव भाजपा के पक्ष में दिखाई देता है।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल ने मतदान के बाद क्या कहा
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल ने कहा, ‘मैं पूरी तरीके से आश्वस्त हूं कि यहां हम सभी पांचों सीटे जीतेंगे. लोकतंत्र के इस महापर्व में मिर्ज़ापुर NDA गठबंधन की जीत ही सुनिश्चित करने जा रहा है. विकास की दृष्टि से मिर्ज़ापुर ने कई परियोजनाओं को आते हुए देखा है।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मिर्ज़ापुर के एक बूथ में मतदान किया।
BSP नेता का दावा- भाजपा 100-150 सीटों पर सिमटकर रह जाएगी
बसपा सांसद अफज़ल अंसारी ने कहा, ‘महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, डबल इंजन की सरकार की विफलता का मुद्दा सबसे बड़ा है। भाजपा अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए दूसरे पर आरोप लगाती है लेकिन जनता सब जानती है और इसका फैसला जनता करेगी. भाजपा 100-150 सीटों पर सिमटकर रह जाएगी.’
9 बजे तक 9 फीसदी वोटिंग, पहले 2 घंटे में मऊ में सबसे ज्यादा, भदोही में सबसे कम मतदान।
पहले दो घंटे में 9 फीसदी वोटिंग
यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में वाराणसी, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडलों के नौ जिलों की 54 सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक 8.58 फीसदी मतदान हुआ है।
गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सीएम योगी ने की ये अपील
गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सीएम योगी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आज अंतिम चरण है. मतदाताओं में उत्साह है. खास तौर पर माताओं बहनों में सुरक्षा और गरीब कल्याणकारी योजनाओं को देखकर जो उत्साह देखने को मिल रहा है. मेरी सभी मतदाताओं से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में जाकर मतदान करें।
वाराणसी के मतदाताओं को वोट डालने के लिए विशेष आमंत्रण पत्र मिला
वाराणसी में मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों से एक विशेष निमंत्रण पत्र मिला है. आमंत्रण पत्र में लिखा है, ‘भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को, 7 मार्च को भूल न जाना, वोट डालने आने को.’ मतदान की तारीख और समय का भी जानकारी दी है जबकि स्थल का उल्लेख ‘आपका मतदान केंद्र’ के रूप में किया गया है।
भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा मतदान करने पहुंचे
उत्तर प्रदेश में मतदान जारी है. भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा मतदान करने मिर्जापुर पहुंचे. वहीं जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षक ने बताया, “मतदान 7 बजे शुरू हो गया था. मैं और एसपी साहब साथ में मतदान केंद्रों पर भ्रमण कर रहे हैं. मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।
यूपी सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने EVM से छेड़छाड़ का लगाया आरोप
यूपी सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा, ‘यहां ड्यूटी पर जो अधिकारी है उसने जानबूझकर बदमाशी की. विशेषज्ञों की टीम ने बताया कि कोई खराबी नहीं है, 40 मिनट से मशीन का मुख्य बटन ऑफ कर रखा था. ये जांच का विषय है. ज़िलाधिकारी ने कहा है कि चुनाव का समय 40 मिनट बढ़ा दिया जाएगा।
यूपी में मंत्री रविन्द्र जायसवाल परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कहा, “योगी, मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आज पूरे प्रदेश में जनता चुनाव लड़ रही है. समाजवादी पार्टी को ओवर कॉन्फिडेंस है. ओवर कॉन्फिडेंस धोखा देता है।
आखिरी चरण की वोटिंग के दौरान सपा नेता का बयान
SP उम्मीदवार और BSP सांसद अफज़ल अंसारी के भतीजे शोएब अंसारी ने कहा, ‘मुहम्मदाबाद की जनता हमें चुनेगी, विकास हमारे लिए प्राथमिकता रहेगी. इतिहास में ये कभी नहीं हुआ कि गाड़ी से इंसानों रौंदा जाए, हाथरस में क्या हुआ? जनता को सब पता है. हमारे चाचा का आशीर्वाद हमेशा से हमारे पास रहा है।
पीएम मोदी ने की वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील
पीएम मोदी ने मतदाताओं से वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।
CM योगी बोले- पहले मतदान करें फिर जलपान
आखिरी चरण में वोटिंग से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है. सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें. आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा. अतः पहले मतदान करें फिर जलपान करें।
2017 के विधानसभा चुनाव के परिणाम
2017 के विधानसभा चुनाव में सातवें चरण की इन 54 सीट में बीजेपी और उसके सहयोगियों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) को कुल 36 सीट मिली थीं. इनमें बीजेपी को 29, अपना दल (एस) को चार और सुभासपा को तीन सीट प्राप्त हुई थीं. वहीं, सपा को 11, बसपा को छह और निषाद पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी. पिछली बार 2017 में अपने दम पर लड़ी निषाद पार्टी इस बार बीजेपी के साथ गठबंधन में है, जबकि सुभासपा ने सपा से गठबंधन किया है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पर्दा हटने के साथ ही आज आखिरी और सातवें चरण का मतदान है. अंतिम चरण में जिन जिलों में मतदान हो रहा है उनमें आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र हैं. इस चरण में 54 सीटों पर कुल 613 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे, जिसमें 11 अनुसूचित जाति के आरक्षित और दो अनुसूचित जनजाति के लिए लगभग 2.06 करोड़ मतदाता शामिल हैं।
यह अंतिम दौर भाजपा और समाजवादी पार्टी दोनों के छोटे जाति-आधारित दलों के साथ गठजोड़ की भी परीक्षा है.कभी समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले इस क्षेत्र में 2017 में बीजेपी ने अपने सहयोगी अपना दल (4) और एसबीएसपी (3) के साथ 29 सीटें जीतकर अपनी पैठ बनाई. बसपा को छह और समाजवादी पार्टी को 11 सीटें मिली थीं. इस चरण के प्रमुख प्रतियोगियों में यूपी के मंत्री नीलकंठ तिवारी, अनिल राजभर, रवींद्र जायसवाल, गिरीश यादव और राम शंकर सिंह पटेल शामिल हैं. योगी आदित्यनाथ कैबिनेट से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए दारा सिंह चौहान भी मऊ के घोसी से चुनाव लड़ रहे हैं।
SBSP अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (जहूराबाद), धनंजय सिंह (मल्हानी-जौनपुर) जेडी (यू) के उम्मीदवार के बेटे अब्बास अंसारी मऊ सदर सीट से राजनेता बने मुख्तार अंसारी अंतिम चरण में अन्य प्रमुख उम्मीदवार हैं. भाजपा अपने गढ़ को बरकरार रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, जबकि समाजवादी पार्टी 2012 के विधानसभा चुनावों में जीते गए निर्वाचन क्षेत्रों को फिर से हासिल करने की कोशिश कर रही है. साथ ही, यूपी विधानसभा चुनाव का सातवां और अंतिम चरण दोनों पक्षों के सहयोगियों के लिए एक परीक्षा होगी. भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में अनुप्रिया पटेल से लेकर सपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में ओम प्रकाश राजभर जैसे नेता शामिल हैं।
बीजेपी के 54 सीटों में से 48 उम्मीदवारइस चरण में, भाजपा ने पार्टी के चुनाव चिह्न् पर 54 सीटों में से 48 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जबकि उसके सहयोगी अपना दल (एस) और निषाद पार्टी ने 3-3 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी ने अपने चुनाव चिह्न् पर 45 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि उसके सहयोगी एसबीएसपी ने सात उम्मीदवार और अपना दल (के) ने दो उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 की सफलता की कहानी को दोहराने के लिए पूर्वांचल में बड़े पैमाने पर प्रचार किया है।