Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
UP Assembly Elections 2022: असदुद्दीन ओवैसी का अखिलेश और BJP पर वार, कहा सपा समझती है मुसलमान उसका कैदी है, आंख बंद कर वोट देगा

असदुद्दीन ओवैसी का अखिलेश और BJP पर वार, कहा सपा समझती है मुसलमान उसका कैदी है, आंख बंद कर वोट देगा

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनावों से पहले वार-पलटवार का दौर जारी है. AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिमों के टिकट काटने को लेकर समाजवादी पार्टी गठबंधन पर जमकर हमला बोला और बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, अखिलेश यादव और ओम प्रकाश राजभर को लगा कि मुसलमान उनका कैदी है, आंख बंद करके एकतरफा वोट देगा. एआईएमआईएम नेता ने कहा कि हम इस बार बीजेपी को हराएंगे और सपा को भी सबक सिखाएंगे।

ट्वीट में ओवैसी ने हमलावर रुख अख्तियार करते हुए कहा, सपा ने मुसलमानों के 50% टिकट काट दिए. अखिलेश-राजभर को लगा मुसलमान उनका कैदी है, आंख बंद करके एक तरफा वोट देगा. इस बार बीजेपी को हराएंगे और गुरूर में डूबी सपा को भी सबक सिखाएंगे. बाक़ी सपा के ‘मुस्लिम चेहरे’ दरी बिछाओ आंदोलन में लगे रहें।

आगे ओवैसी ने कहा, दूसरी ओर सपा जानती है कि अति-पिछड़े समाज के भाई ऐसा अपमान नहीं सहेंगे. वैसे कई मुसलमान बिरादरियां भी अति-पिछड़ों में गिनी जाती हैं, लेकिन अखिलेश समझ रहे हैं कि उन्हें सामाजिक न्याय की जरूरत नहीं है. मुशायरों से उनका पेट भर लिया जाएगा।

इससे पहले ओवैसी ने शनिवार को कहा था कि अखिलेश ने जिन्ना का नाम लेकर बीजेपी को बहुत बड़ा मुद्दा दे दिया.  इस बात के यकीन कर लीजिए कि जिन्ना से भारत का कोई ताल्लुक नहीं है. जिन्ना पर बयान देना अखिलेश की सोच को दिखाता है. अखिलेश वही तो कर रहे हैं बीजेपी मंदिर कह रही है तो वह भी मंदिर की बात कर रहे है।

अखिलेश और योगी में प्रतियोगिता चल रही है कि कौन बड़ा हिंदू है. अखिलेश और योगी में कॉम्पिटिशन चल रहा है कि मोदी से भी बड़े हिंदू हम बन जाएं. हम ए प्लस हो गए हैं. अब हम बीजेपी की बी टीम नहीं हैं. हमारी वजह से 2019 में बीजेपी जीत गई.ओवैसी ने कहा था, अखिलेश ने मुजफ्फरनगर में लोगों को बेघर किया था।

Exit mobile version