Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
UP Board Results 2023: जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा रिजल्ट,

UP Board Results 2023: जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा रिजल्ट, चेक हो चुकी हैं कॉपियां

लखनऊ: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, इस बार बोर्ड परीक्षाओं के नतीजो का ऐलान समय से पहली ही घोषित किए जा सकते हैं। इस बार यूपी बोर्ड ने कॉपी की चेकिंग समय से पहले कर इतिहास रच दिया है। जी हाँ! बोर्ड ने एक दिन पहले ही सभी यानी 3.19 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन कर लिया है, जो अपने आप रिकॉर्ड है। इसके बाद जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट के ऐलान की तैयारियां शुरू हो चुकी है।

इसे लेकर यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं कीचेकिंग समय से पहले हो गई है, जिसके बाद अब रिजल्ट के ऐलान की तैयारी चल रही है। उन्होंने जानकारी दी कि इस बार यूपी बोर्ड के रिजल्ट समय से पहले ही जारी करने की तैयारी की जा रही है। इस बार यूपी बोर्ड के नतीजे अप्रैल माह के आखिरी तारीख तक जारी किये जाने की तैयारी की जा रही है।

समय से पहले चेक हुई कॉपीज

यूपी बोर्ड के उत्तर पत्रक की चेकिंग करने की प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू हुई थी। इन्हें जांचने के लिए अंतिम समय सीमा 1 अप्रैल थी, जिसे समय से एक दिन पहले ही पूरा कर दिया गया। बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग के लिए प्रदेश में 258 केंद्र बनाए गए थे, जिनमें हाई स्कूल की 1.86 करोड़ और इंटरमीडिएट की 1.33 करोड़ उत्तर पुस्तिकाएं यानी कुल 3.19 करोड़ पेपरों को चेक किया जाना था। कॉपी की चेकिंग के लिए 1,43,933 परीक्षक लगाए गए थे। जिनमें 89,698 परीक्षक ने हाई स्कूल की कॉपी की जाँच की और 54,235 परीक्षकों ने इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की।

कब आएगा रिजल्ट

बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल के अनुसार इस बार बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन पर बोर्ड और क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर गहन निगरानी की गई थी, इसी वजह से यूपी बोर्ड का मूल्यांकन तय समय से पहले हो गया। बिना किसी गलती के उत्तरपुस्तिकाओं की जांच हो इसके लिए पहली बार उपनियंत्रकों की क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर ऑडियो-वीडियो ट्रेनिंग भी कराई गई थी। उनका कहना है कि पिछले 30 सालो में ये पहली बार है जब किसी भी केंद्र पर प्रश्नपत्र खोलने में कोई दिक्क्त नहीं हुई। अब बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तैयारी में जुट गया है। कहा जा रहा है कि प्रैल महीने के आखिर में यूपी बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।

Exit mobile version