UP MLC Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के बाद एमएलसी चुनाव में भी बीजेपी (BJP) और सपा (Samajwadi Party) के बीच सीधी टक्कर दिखाई दे रही है. दोनों ओर से चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकी गयी है. विधान परिषद सदस्य की 36 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के तहत पहले चरण की 30 सीटों के लिए कुल 139 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डट गए हैं. नामांकन के अंतिम दिन 113 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे. यूपी एमएलसी चुनाव में सर्वाधिक 14 उम्मीदवार मेरठ-गाजियाबाद सीट से हैं. बदायूं, हरदोई व अलीगढ़ सीट से केवल दो-दो उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में हैं. ऐसे में इन सीटों पर तो बीजेपी व सपा प्रत्याशियों के बीच ही मुकाबला है. मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 24 को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की असली तस्वीर सामने आ जाएगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मथुरा-एटा-मैनपुरी निर्वाचन क्षेत्र ही ऐसा है जहां से दो प्रतिनिधि चुने जाते हैं. बाकी सभी निर्वाचन क्षेत्रों से एक-एक प्रतिनिधि ही चुने जाते हैं. उन्होंने बताया कि 22 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच व 24 को नाम वापसी का समय है. नौ अप्रैल को मतदान होगा. मतगणना 12 अप्रैल को सुबह आठ बजे से होगी. पहले चरण के 29 निर्वाचन क्षेत्रों की 30 सीटों के लिए सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन था. बीजेपी व सपा गठबंधन सभी 36 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस व बसपा इस चुनाव से बाहर हैं. वहीं इनमें कुछ निर्दलीय प्रत्याशी ऐसे भी है जिन्हें सपा या बीजेपी से टिकट नहीं मिला है।
बांदा-हमीरपुर में आठ व प्रतापगढ़ में सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली व आगरा-फिरोजाबाद में छह-छह, वाराणसी, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, सुल्तानपुर, आजमगढ़-मऊ, इलाहाबाद, झांसी-जालौन-ललितपुर, मथुरा-एटा-मैनपुरी, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर और पीलीभीत-शाहजहांपुर में पांच-पांच प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. कानपुर-फतेहपुर, बाराबंकी, खीरी, गाजीपुर, बुलंदशहर व सीतापुर में चार-चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इसी प्रकार इटावा-फरूर्खाबाद, मीरजापुर-सोनभद्र, जौनपुर, बहराइच में तीन-तीन प्रत्याशी मैदान में हैं।
छह सीटों के लिए मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन
एमएलसी की छह सीटों के लिए मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन है. सोमवार को इन छह सीटों के लिए नौ पर्चे भरे गए. गोंडा, देवरिया व बलिया निर्वाचन क्षेत्र से एक-एक और फैजाबाद, बस्ती-सिद्धार्थनगर व गोरखपुर-महराजगंज से दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।
उधर, अलीगढ़-हाथरस स्थानीय निकाय एमएलसी सीट के लिए सपा-बीजेपी में सीधी टक्कर मानी जा रही है. कलेक्ट्रेट पर बीजेपी से ऋषिपाल सिंह और सपा से मौजूदा एमएलसी जसवंत सिंह यादव ने नामांकन किया. इस दौरान दोनों दलों के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे. नामांकन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. इस दौरान लोकदल नेता व पूर्व एमएलसी सुनील सिंह जो पहले अपनी दावेदारी ठोक रहे थे अंतिम समय में बीजेपी को समर्थन देकर पीछे हट गए हैं।
विधान परिषद के पीलीभीत-शाहजहांपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए सोमवार को बीजेपी प्रत्याशी डॉ.सुधीर गुप्ता और सपा उम्मीदवार अमित यादव रिंकू समेत कई निर्दलियों ने कलेक्ट्रेट जाकर डीएम के न्यायालय कक्ष में नामांकन पत्र जमा किया. बीजेपी उम्मीदवार के आरओ कक्ष में पहुंचने से पहले ही प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, प्रावधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कृष्णाराज आदि प्रमुख नेताओं और बीजेपी विधायकों समेत पार्टी के कई प्रमुख पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंच गए।
मुरादाबाद-बिजनौर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए सोमवार नामांकन प्रक्रिया के तहत बीजेपी और सपा उम्मीदवारों के साथ ही एक किन्नर समेत कुल छह उम्मीदवारों ने पर्चा भरा. इन सभी उम्मीदवारों ने डीएम/ निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।