सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भर में आचार संहिता लागू की जा चुकी हैं और चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुका है। सीआईएसएफ और अर्द्ध सैनिक बलों की संगीनों के साए में चुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए सोमवार देर रात ईसीआर स्पेशल ट्रेन से सियालदह से (1200) बारह सौ जवान सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे।
बता दें कि रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन सियालदह से देर रात करीब 12 बजे सुलतानपुर जंक्शन स्टेशन पर पहुंची। इस पर बिहार व आसपास के सेना के जवान सवार थे। इस क्रम में पुलिस के उच्च अधिकारी भी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और सेना के अधिकारियों का स्वागत किया।
वहीं पुलिस अधिकारियों के अनुसार यहां से सेना के जवान बस्ती, गोंडा, अंबेडकर नगर, अयोध्या ले जाए जाएंगे। इसके अलावा जवान सुलतानपुर में भी रोके जाएंगे। सुल्तानपुर से जवानों को ले जाने के लिए रोडवेज की 16 बसें लगाई गई है। साथ ही 17 डीसीएम भी लगाई गई। इसके अतिरिक्त जवानों का सामान ले जाने के लिए 10 ट्रक भी लगाए गए हैं और सेना के अधिकारियों के लिए 12 चार पहिया वाहन लगाए गए थे।
सुरक्षा की दृष्टि से जीआरपी पुलिस भी स्टेशन पर मुस्तैद थी। प्लेटफार्म गेट के आसपास लेटे यात्रियों को वहाँ से हटाकर वेटिंग रुम में भेजा गया। प्लेट फॉर्म नंबर एक जहां पर सेना के जवानों को लेकर आई ट्रेन रोकी गई उस पर से पूरी तरह यात्रियों को किनारे कराया गया था। इस बीच कोरोना टीम भी अपने काम में जुटी देखी गई।
(संतोष पांडेय)