उत्तराखंड के चमोली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बुधवार को करंट लगने से हुए दर्दनाक हादसे ने हर किसी को झकझोर दिया है। चमोली के ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना ने जानकारी दी कि बीती रात को बिजली का तीसरा फेस डाउन हो गया, जिसके बाद बड़ी घटना घटित हो गई।
बुधवार को चमोली में बड़ा हादसा
आज यानी बुधवार को सुबह तीसरे फेस को जोड़ा गया, जिसके बाद सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में करंट दौड़ गया। ट्रांसफार्मर से लेकर मीटर तक कहीं एलटी और एसटी के तार नहीं टूटे है। इसके बावजूद तारों में करंट दौड़ रहा है। इस मामले को लेकर एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने जानकारी देते हुए बताया कि परिसर की रेलिंग में करंट फैला हुआ था..पूरा का पूरा प्लांट लोहे की ग्रिल से बनाया हुआ है, जिस वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया। चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर कार्य जारी है। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त साइट पर 24 लोग मौजूद थे, वहीं 15 लोगों की मौके पर मौत हो गई।
15 लोगों की हुई मौत
प्रत्यक्षदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि रात में यहां रहने वाले केयर टेकर का सुबह फोन किया गया लेकिन उसका फोन नहीं लग रहा था। जिसके बाद परिजनों ने साइट पर आकर खोजबीन करना शुरू किया। तब पता चला कि केयर टेकर की करंट लगने से मौके पर मौत हो गई। इसके बाद वहां दोबारा करंट फैला और कई लोग इस करंट की चपेट में आ गए।
पुष्कर सिंह धामी का रिएक्शन
करंट लगने से 15 लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं कुछ लोग घायल है। घायलों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। इतनी बड़ी घटना के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने करंट से लोगों की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों को देहरादून इलाज के लिए ले जाया जा रहा है। उनके इलाज में किसी भी तरह की कमी नहीं की जाएगी।