मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि रांची के साथ झारखंड में आज,कल बारिश होने की संभावना हैं। आपको बता दें कि 2 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रांची के साथ और जिलों में आंधा-बारिश औऱ बिजली गिरने की आशंका जताई जा रही है।
1-2 जून को मौसम रहेगा खुशगवार
झारखंड में तेज हवाओं के साथ बादल गरजने, बिजली चमकने की संभावना है। हवा की गति 40 किलोमिटर प्रति घंटा हो सकती हैं। वहीं कुछ इलकों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 1-2 जून को मौसम खुशगवार रहेगा।
इन जगहों पर आंधी-बारिश की संभावना
मौसम विभाग द्वारा दी जानकारी के अनुसार आज दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, संताल परगना और पाकुड़ में बारिश नहीं होगी। बता दें कि वहां का मौसम शुष्क और साफ रहेगा। हालाकिं रांची, सिमडेगा, खूटी, गुमला और इनके आसपास के जिलों में आंधी-बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
पिछले दिनों आंधी और बारिश के साथ बिजली गिरने की वजह से राज्य में 12 लोगों की मौत हो गई थी। यहीं कारण है कि मौसम विभाग ने सावधान और सुरक्षित रहने के लिए कहा है। बारिश के मौसम में जितना हो सके उतना अपने घरों में रहे बिना कारण घर से ना निकले इसकी सलाह दी है। आपदा प्रबंध विभाग का भी कहना है कि आंधी-बारिस में मोबाईल टावर, ऊंचे पेड़ो, बिजली के खंभों और जो मकान खराब हालत में है उनके पास ना जाए।