तेलंगाना बीजेपी चीफ बंदी संजय कुमार को पुलिस ने मंगलवार-बुधवार यानी 4-5 अप्रैल की दरमियानी रात उनके करीमनगर स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया। बीजेपी चीफ को ऐसे समय में हिरासत में लिया गया है जब तीन दिन बाद यानी 8 अप्रैल को प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी का तेलंगाना दौरा हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस देर रात बंदी संजय के करीमनगर स्थित आवास पर पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया।
क्या है गिरफ्तारी के पीछे की वजह?
जिसके बाद वहां पर तनाव की स्थिति बन गई। इस दौरान बीजेपी समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिस को रोकने की कोशिश भी की। लेकिन पुलिस जबरन बंदी संजय को उठाकर ले गई और उन्हें वैन में बिठा लिया। जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता को नालगौंडा जिले के बोम्मला रामाराम पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
हालांकि अभी तक उन्हें हिरासत में लेने के पीछे की वजह सामने नहीं आई है।
‘अवैध रूप से हुई गिरफ्तारी’
वहीं बीजेपी ने बंदी संजय कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में आंदोलन की चेतावनी दी है। पार्टी की राज्य इकाई के महासचिव प्रमेंदर रेड्डी का कहना है कि राज्य के बीजेपी चीफ बंदी संजय को पुलिस ने आधी रात को घर से गिरफ्तार कर लिया। उन्हें अवैध रूप से पकड़ा गया।
‘अपराध क्या है, क्या है केस, ना कारण बताया, ना जारी हुआ नोटिस‘
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह तेलंगाना में पीएम मोदी के कार्यक्रम में बाधा पहुंचाने की कोशिश है। वहीं रेड्डी ने सवाल किया कि “एक सांसद के खिलाफ आधी रात में ऐसी कार्रवाई की क्या जरूरत थी? उनका अपराध क्या है और उनपर क्या केस है? वे हमें कुछ भी नहीं बता रहे। ये केवल इसलिए है किया गया गया कि वह पेपर लीक मामले को लेकर लगातार राज्य सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। जो लोकतंत्र के खिलाफ है।”