बेगूसराय: बेगूसराय में सर्पदंश (snakebite) की प्रक्रिया बहुत तेज हो गई है और सांप काटने के बाद इलाज कराने के बदले झाड़-फूंक के चक्कर में लगातार लोगों की मौत हो रही है. मंगलवार को समय पर इलाज नहीं मिलने से एक युवक की सर्पदंश (snakebite) से मौत हो गई.
दरअसल, ये घटना लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र के बागी मोहल्ले की है. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी अनिल दास के पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है. इस घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात विक्की अपने आंगन में था.
तभी करीब दस बजे आंगन में ही एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया. घटना की सूचना मिलने पर परिजन उसे उठाकर पचंबा भगवती के यहां ले गए. जहां थोड़ी देर झाड़-फूंक करने के बाद भगत ने ठीक होने की बात कह कर वापस भेज दिया.
झाड़-फूंक कराने ले गए परिजन
भगत ने कहा था कि उन्हें पूरी रात सोने नहीं दिया जाना चाहिए, जिसके चलते परिवार के सभी सदस्य पूरी रात विक्की के साथ बैठे रहे. सुबह विक्की सो गया, जिसे देखते ही परिजनों ने उसे उठाया, लेकिन शरीर में कोई हलचल नहीं हुई.
आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे
इसके बाद सुबह करीब चार बजे उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद परिजन शव लेकर घर चले गए.
झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान
इसकी सूचना मिलने पर पहुंची लोहिया नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि विक्की किसी भी सांप को पकड़कर उसके साथ खेलता था. वह अपने शरीर और गले के चारों ओर लटका रहता था. जिसके चलते सोमवार देर रात भी जब उन्होंने सांप काटने की बात कही तो किसी ने विश्वास नहीं किया. देर से विश्वास करने के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में रह जाने के कारण विक्की की मौत हो गई.
Read Also – Instagram पर ऑनलाइन गेम का लिंक भेज कर ऐसे करता था ठगी, ऐसे फंसाया पुलिस ने अपने जाल में