नई दिल्ली : 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं. इसको लेकर कर्नाटक की सियासत पर में भी उबाल देखा जा रहा है. हाल ही में कर्नाटक के पूर्व सीएम एवं जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने राज्य के सभी 28 सीटों के लिए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उनकी जेडीएस (जनता दल सेक्युलर) पार्टी सभी 28 सीटों पर बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.
यह भी पढ़ें- IPL 2024 : हार्दिक पांड्या का मुंबई इंडियंस में जाने पर मोहम्मद शमी का तंज, कोई फर्क नहीं पड़ता
जेडीएस प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात
बता दें कि जेडीएस एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि सीट बंटवारे के लिए यहां पर कोई समस्या नहीं है. हमारी पार्टी की प्राथमिकता सीट शेयरिंग की नहीं है. दरअसल पहली प्राथमिकता सभी 28 सीटों पर जीत दर्ज करने की है. दरअसल मेरे विश्लेषण के अनुसार पूरी जानकारी हमने गृहमंत्री अमित शाह को दी है. हम मिलकर सभी 28 सीटें जीतना चाहते हैं.
दिल्ली मीटिंग में शामिल हुए ये दिग्गज
दरअसल हाल ही 17 जनवरी को में एचडी कुमारस्वामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. जेडीएस प्रदेश अध्यक्ष कुमारस्वामी ने इस दौरान सभी 28 लोकसभा सीटों को लेकर चर्चा की. इस महत्वपूर्ण बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे. उनके अलावा कुमारस्वामी के बेटे पार्टी के युवा शाखा प्रदेश अध्यक्ष निखिल कुमारस्वामी और पूर्व सांसद कुपेंद्र रेड्डी भी मौजूद थे.
ऐसा है कर्नाटक का समीकरण
गौरतलब है कि पिछले साल ही कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए थे. राहुल गांधी की पहली भारत जोड़ो यात्रा के बाद दक्षिण भारत में ये पहला चुनाव था. यहां पर कांग्रेस पार्टी 135 सीटों पर जीत दर्ज करके अपनी सरकार बनाई थी. वहीं दूसरी सबसे बड़ी पार्टी यहां बीजेपी रही, जिसने 66 पर जीत दर्ज की. वहीं जनता दल सेक्युलर को यहां पर 19 सीटों पर जीत मिली थी.
यह भी देखें- Swami Avimukteshwaranand Saraswati Interview : जगद्गुरु शंकराचार्य Ayodhya जाने के लिए हुए राजी |