ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि खालिस्तान की मांग करने वाला भगोड़ा अमृतपाल स्वर्ण मंदिर के सामने सरेंडर कर सकता है। पंजाब पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां ऐसा कयास लगा रही हैं कि भगोड़ा अमृतपाल बाबा साहिब दरबार में भी जाने का प्रयास कर सकता है। इसके मद्देनजर स्वर्ण मंदिर के आस-पास कड़ी निगरानी कर दी गई है। पंजाब के कई इलाकों में कल रात से ही भगोड़े अमृतपाल की तलाश की जा रही है।
डोर टू डोेर ऑपरेशन शुरू
दरअसल पंजाब पुलिस को इंटेलिजेंस के जरिए जानकारी मिली की भगोड़ा अमृतपाल होशियारपुर के एक गांव में अपने साथियों के साथ छिपा था। उसके बाद पंजाब पुलिस ने उस इलाके में डोर टू डोर जाकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
पुलिस को चकमा देकर ऐसे फरार हुआ भगोड़ा
वहीं बता दें कि पंजाब पुलिस ने सूचना के आधार पर मंगलवार रात मरनीयां गांव में अमृतपाल की तलाशी शुरू की थी। भगोड़े अमृतपाल की काउंटर इंटेलिजेंस ब्रांच ने फगवाड़ा तक उसके कार का पीछा किया था। लेकिन बाद में वह उस कार को छोड़कर फरार हो गया। जिस जगह पर अमृतपाल अपनी कार को छोड़कर भागा था। पुलिस ने उस इलाके को पूरी तरह से घेर रखा है। उस इलाके में डोर-टू डोर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। साथ ही बगल के इलाके में भी पुलिस ने सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।