रामपुर: यूपी में एक बार फिर योगी सरकार सत्ता पर काबिज होने जा रही है. इसी के साथ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान और उनके परिवार की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. दरअसल विधानसभा चुनाव के बाद अब रामपुर जिला प्रशासन द्वारा आजम खान और उनकी पत्नी तंजीन फातिमा के हथियारों के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस संबंध में डीएम द्वारा नोटिस भी जारी किया है।
एडिशनल एसपी ने मामले को लेकर दी ये जानकारी
वहीं एडिशनल एसपी डॉ संसार सिंह ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि, “उनके खिलाफ दर्ज मामलों को देखते हुए, हमने आजम खान (सपा विधायक) और तज़ीन फातिमा (खान की पत्नी) के हथियार लाइसेंस रद्द करने के लिए एक रिपोर्ट भेजी है. उनके पास क्रमशः रिवॉल्वर और राइफल है।
आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ कई मामले हैं दर्ज
गौरतलब है कि सपा नेता आजम खान और उनके परिवार को कई मामलों का समाना करना पड़ रहा है. आजम खान और परिवार के परिवार के खिलाफ 200 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं खान पिछले 2 वर्षों से सीतापुर जेल में बंद हैं. उनकी पत्नी तंजीन फातिमा भी 1 साल से ज्यादा जेल में रहीं. खान के बेटे और विधायक अब्दुल्ला आजम खान को भी 18 महीने सलाखों के पीछे बिताने पड़े थे. फिलहाल वो जमानत पर जेल से बाहर हैं।