दिल्ली: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। 14 फ़रवरी को प्रदेश में चुनाव होने है। चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने आज 59 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। 11 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी जल्द की जाएगी। इस बार बीजेपी ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशी बदले है। जिसमे डोईवाला सीट, कर्णप्रयाग, द्वारहाट और कोटद्वार समेत कई और सीटें भी शामिल है।
डोईवाला सीट पर 2017 में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी ताल ठोकी थी, लेकिन इस बार उन्होंने चुनावी रण में उतरने से मना कर दिया। वही कोटद्वार सीट पूर्व मंत्री रहे हरक सिंह को पार्टी से निष्काषित किए जाने की वजह से खाली हुई और द्वारहाट सीट से विधायक महेश नेगी का विवादों से पुराना नाता है, जिस वजह से पार्टी ने उनका टिकिट काटा। जानिए किसे कहां से मिला टिकट-