कलयुगी पिता ने दो माह की मासूम को पटककर मार डाला, परिवार में मचा कोहराम

सुल्तानपुर : उत्तर प्रेदश के सुल्तानपुर से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है़,जहाँ एक पिता ने अपने दो माह के मासूम को पटककर मार डाला,यह घटना तब हुई जब पति-पत्नी के मध्य कहासुनी हद से आगे बढ़ गई।

बता दें कि पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर पति के खिलाफ हत्या का केस दर्जकर आरोपी की तलाश शुरु कर दिया है। घटना जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के अठैसी गांव की है़। गांव निवासी रामजीत का मंगलवार शाम पत्नी कांति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी के बीच रामजीत ने अपने दो माह के बेटे अयांश को उठाकर जमीन पर पटक दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कांति ने घटना की सूचना अपने मायके जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के अमिलिया सिकरा भाइयों को दी। बुधवार सुबह मायके पक्ष के लोगों ने जयसिंहपुर पुलिस को घटना से अवगत कराया। सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलने पर नवागत क्षेत्राधिकारी कृष्णकांत सरोज ने कोतवाल अनिल सिंह के साथ घटनास्थल का जायजा लिया।

वहीं पुलिस ने ग्रामीणों के साथ परिजनों का बयान दर्ज किया है। कांति देवी की तहरीर पर पुलिस ने रामजीत के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। गौरतलब हो कि रामजीत की शादी सात वर्ष पूर्व कांति देवी के साथ हुई थी। जिससे तीन साल की बेटी अंजली है। जयसिंहपुर कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।और आरोपी की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

(संतोष पांडेय)

Exit mobile version