ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- मंदिर या मस्जिद ?

नई दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट के जिस बेंच में सुनवाई हुई उसमें जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के साथ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस पीएस नरसिम्हा मौजूद थे। बनारस के ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने महज 5 मिनट बात की। सुबह 11 बजकर 3 मिनट पर तीन जजों की बेंच ने सुनवाई शुरू की और 11 बजकर 8 मिनट पर सुनवाई खत्म कर दी।

जिसमे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि निचली अदालत, यानी बनारस कोर्ट, जहां सुनवाई हो रही है, वो इस मामले पर कोई भी एक्शन लेने से बचे। कल, यानी 20 मई 2022 शुक्रवार को 4 बजे एक जज एलएन राव का फेयरवेल है, उससे पहले 3 बजे इस मामले पर सुनवाई करेंगे।

इस याचिका पर मंगलवार को भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने याचिका सुनते हुए 3 अहम बातें कही थी…

  1. शिवलिंग के दावे वाली जगह को सुरक्षित किया जाए।
  2. मुस्लिमों को नमाज पढ़ने से न रोका जाए।
  3. सिर्फ 20 लोगों के नमाज पढ़ने वाला ऑर्डर अब लागू नहीं।

(By: ABHINAV SHUKLA)

Exit mobile version