Swar By-Election: स्वार में फिर सपा मारेगी बाजी? कांग्रेस और BSP ने मैदान में उतरने से पहले मानी हार

स्वार विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में वोटर कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। अभी इक्का-दुक्का वोटर ही मतदान के लिए घरों से निकल रहा हैं। सुबह 9 बजे तक 7.93 फीसदी मतदान हुआ है। पूरे क्षेत्र को पांच जोन और 32 सेक्टरों में बांटा गया है, ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्वक मतदान कराए जा सके। इसके लिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। वहीं इस बार भी स्वार सीट पर सपा प्रत्याशी बाजी मारता दिखा रहा है...

स्वार विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में वोटर कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। अभी इक्का-दुक्का वोटर ही मतदान के लिए घरों से निकल रहा हैं। सुबह 9 बजे तक 7.93 फीसदी मतदान हुआ है। पूरे क्षेत्र को पांच जोन और 32 सेक्टरों में बांटा गया है, ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्वक मतदान कराए जा सके। इसके लिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं।

बीजेपी के प्रत्याशी मैदान में नहीं

वहीं इस बार भी स्वार सीट पर सपा प्रत्याशी बाजी मारता दिखा रहा है। दरअसल राज्य में सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी ने स्वार विधानसभा सीट से सीधे तौर पर अपना प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा, बल्कि  भाजपा गठबंधन दल की ओर से अपना दल एस के शफीक अहमद अंसारी मैदान में उतरे हैं। पिछले चुनाव में भी बीजेपी नें अपना दल को समर्थन दिया था। तब सपा के अब्‍दुल्‍ला आजम ने बाजी मारी थी तो वहीं स्वार सीट से सपा ने अनुराधा चौहान प्रत्याशी बनाया हैं।

कांग्रेस और BSP ने मैदान में उतरने से पहले मानी हार

वहीं कांग्रेस और बसपा ने मैदान में उतरने से पहले ही हार मान ली है। दरअसल बसपा पार्टी ने उपचुनाव से दूरी बनाई है। वहीं कांग्रेस ने सिर्फ छानबे सीट पर अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है।

Exit mobile version