Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘बबीता जी’ यानि मुनमुन दत्ता 1 एपिसोड के लिए लेती हैं भारी रकम

भई बबिता जी कौन नहीं जानता , जब भी जेठालाल के बारे में बात होती हैं तो बबिता जी का जिक्र न हो. ऐसा हो ही नहीं सकता। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो को आज किसी ख़ास पहचान की जरूरत नहीं। ये शो 14 साल से देश का मनोरंजन करने वाले टीवी शो में शामिल हैं. ये एक फैमली सीरियल हैं। अगर पुरे परिवार के साथ ये सीरियल देखा जाये तो मनोरंजन तो होता ही हैं इसके अलावा साथ ही हम परिवार के और क्लोज आ जाते हैं।

मुनमुन दत्ता को इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

शो के किरदारों की बात करे तो शो में किरदार निभाने वाले कलाकारों की फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं हैं। बबिता जी की बात करे तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दर्शकों को जेठालाल (Jethalal) के संग बबीता जी की शानदार केमिस्ट्री काफी पसंद आती है। सीरियल में बबिता जी का किरदार निभाने वालीं मुनमुन दत्ता को इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

50 से 65 हजार रुपए फीस

14 साल से शो के साथ जुड़ीं मुनमुन दत्ता की इस शो के एक एपिसोड से मोटी कमाई होती है। मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) एक एपिसोड के लिए 50 से 65 हजार रुपए फीस लेती हैं। इस सीरियल में बबिता जी का किरदार निभाकर ही मुनमुन दत्ता को आज भारत के घर-घर में पहचान मिली है। बीते दिनों खबरें वायरल हुई थीं कि मुनमुन शो को अलविदा कहने वाली हैं लेकिन ये सिर्फ एक अफवाह थी।

Exit mobile version