West Indies के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज़ के लिए Team India का ऐलान! गब्बर बने टीम के कप्तान

22 जुलाई से 27 जुलाई तक भारतीय टीम को वेस्ट इंडीज के साथ 3 मैचों की ODI सीरीज़ खेलनी है जिसके लिए BCCI ने भारतीय खेमे का ऐलान कर दिया है। इस खेमें में 16 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है वहीं कप्तान के रूप में शिखर धवन को चुना गया है जो इंग्लैंड दौरे से पहले टीम से बाहर चल रहे थे

इस वक्त भारतीय टीम इंग्लैंड में है जहां उसे 7 जुलाई से 17 जुलाई तक 3 T20 और 3 ODI  मैचों की सीरीज़ खेलनी है जिसके बाद भारतीय टीम को 22 जुलाई से वेस्ट इंडीज के साथ 3 मैचों की ODI सीरीज खेलनी है जिसके लिए 6 जुलाई को BCCI ने टीम का ऐलान कर दिया है। 16 सदस्यों की इस टीम को भारतीय टीम की दूसरी ब्रांच या यंग ब्रिगेड कहा जा सकता है जिसमें ज्यादातर युवा खिलाड़ी नजर आएंगे।

क्या है पूरी टीम –

शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

लगातार खेलेंगे ये खिलाड़ी –

इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज की टीम में शामिल 11 खिलाड़ियों को भी वेस्ट इंडीज के खिलाफ ODI टीम में शामिल किया गया है जिसमें शिखर धवन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और आवेश खान शामिल हैं।

इन खिलाड़ियों को दिया गया आराम –

इंग्लैंड दौरे के बाद BCCI  ने कई खिलाड़ियों को आराम दे दिया है जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, और मोहम्मद शमी शामिल हैं।

Exit mobile version