Airtel SIM at Home:अब Airtel यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है। चिलचिलाती धूप में Airtel स्टोर जाकर नई सिम लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि अब Blinkit के जरिए आप घर बैठे Airtel की नई SIM कार्ड मंगवा सकते हैं। इससे न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि पूरी प्रक्रिया भी पहले से काफी आसान हो गई है।
Blinkit से ऑर्डर करें Airtel SIM
Blinkit ने Airtel के साथ हाथ मिलाया है ताकि यूजर्स को घर बैठे नई SIM की सुविधा मिल सके। अब आपको बस Blinkit ऐप पर जाना है, सिम ऑर्डर करना है और कुछ ही मिनटों में यह आपके घर पर पहुंच जाएगी। इससे बड़ी राहत उन लोगों के लिए है जिन्हें ऑफिस या दूसरी व्यस्तताओं के चलते स्टोर तक जाना मुश्किल होता है।
खुद करें KYC, खुद करें एक्टिवेशन
इस नई सर्विस में यूजर्स को सिम एक्टिव कराने के लिए भी Airtel स्टोर जाने की जरूरत नहीं है। अब आप खुद ही सेल्फ KYC कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ अपना आधार नंबर और उससे लिंक मोबाइल नंबर चाहिए होगा। पूरी KYC प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जा सकती है और सिम कुछ ही समय में एक्टिवेट हो जाती है।
प्रीपेड, पोस्टपेड और MNP – सबके लिए सुविधा
आप चाहे प्रीपेड सिम लेना चाहें या पोस्टपेड, दोनों ही विकल्प Blinkit पर उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं, अगर आप किसी और नेटवर्क से अपना नंबर पोर्ट करवाना चाहते हैं (MNP), तो वो भी अब इसी प्रक्रिया के जरिए किया जा सकता है।
कहां-कहां शुरू हुई ये सुविधा
फिलहाल यह सेवा देश के 16 बड़े शहरों में शुरू की गई है। इनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु जैसे बड़े मेट्रो शहर शामिल हैं। आने वाले समय में उम्मीद है कि इसे और ज्यादा शहरों तक बढ़ाया जाएगा।
Airtel Thanks App और सपोर्ट लाइन की भी मदद
अगर आपको सिम एक्टिवेशन या KYC में कोई दिक्कत होती है, तो Airtel ने इसके लिए एक खास सपोर्ट लाइन भी शुरू की है। साथ ही आप Airtel Thanks ऐप का इस्तेमाल कर के भी पूरी प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर सकते हैं।
कितनी है कीमत और कब तक करना होगा एक्टिवेशन?
Airtel की नई SIM कार्ड की कीमत 49 रुपये रखी गई है। एक बार सिम डिलीवर हो जाने के बाद इसे 15 दिनों के भीतर एक्टिवेट करना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं किया गया, तो सिम अमान्य मानी जा सकती है।