जैसे ही देश में शुरु हुई iphone 16 की सेल मुंबई और दिल्ली के स्टोर्स में मच गई अफरा तफरी

प्रमुख टेक कंपनी एपल की iPhone 16 सीरीज की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है। मुंबई और दिल्ली में बिक्री शुरू होने से पहले ही स्टोर के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखी गईं। लोग स्टोर के बाहर भागते हुए नजर आए। ऐसा ही उत्साह पिछले साल iPhone 15 के लॉन्च के समय भी देखने को मिला था।

iPhone 16, iPhone 16 Sale Today
iphone 16 : प्रमुख टेक कंपनी एपल की iPhone 16 सीरीज की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है। कंपनी ने 9 सितंबर को अपने साल के सबसे बड़े इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ में AI फीचर्स के साथ iPhone 16 सीरीज पेश की थी।
मुंबई के बीकेसी स्थित स्टोर के बाहर बिक्री शुरू होने से पहले ही लोगों की लंबी कतारें नजर आईं। दिल्ली में भी इसी तरह का दृश्य देखने को मिला। Apple स्टोर खुलने से पहले ही सुबह-सुबह लोग स्टोर के बाहर भागते हुए दिखाई दिए। ऐसा ही उत्साह पिछले बार भी देखने को मिला था जब iPhone 15 लॉन्च हुआ था।

सामने आया वीडियो

 

एक ग्राहक उज्ज्वल शाह ने कहा, “मैं पिछले 21 घंटों से लाइन में हूं। मैं कल सुबह 11 बजे से यहां हूं और आज सुबह 8 बजे स्टोर में प्रवेश करने वाला पहला व्यक्ति बनूंगा। मैं आज बहुत उत्साहित हूं… इस फ़ोन के लिए मुंबई में माहौल पूरी तरह से नया है… पिछले साल, मैं 17 घंटे लाइन में खड़ा रहा था।”

यह भी पढ़ें : 20 सितंबर का दिन इन राशि वालों के लिए है खास, मिलेगी गुड न्यूज जानें क्या कहता है…

सीरीज़ में चार नए फोन हुए लॉन्च

कंपनी ने iPhone 16 सीरीज में चार नए फोन्स पेश किए हैं, जिसमें डिजाइन और फीचर्स के मामले में कई नई चीजें देखने को मिलेंगी। लेकिन, ऐपल ने iPhone के पूरे इतिहास में एक अनोखा कदम उठाया है। यह पहली बार है जब कंपनी ने नए iPhone को पुराने मॉडल से कम कीमत पर लॉन्च किया है, खासकर भारत में। इससे पहले, कंपनी ने अपने फोन्स को पिछले साल की कीमतों पर ही जारी किया था, यानी कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की थी, लेकिन इस बार सब कुछ बदल गया है।
Exit mobile version