iphone 16 : प्रमुख टेक कंपनी एपल की iPhone 16 सीरीज की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है। कंपनी ने 9 सितंबर को अपने साल के सबसे बड़े इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ में AI फीचर्स के साथ iPhone 16 सीरीज पेश की थी।
मुंबई के बीकेसी स्थित स्टोर के बाहर बिक्री शुरू होने से पहले ही लोगों की लंबी कतारें नजर आईं। दिल्ली में भी इसी तरह का दृश्य देखने को मिला। Apple स्टोर खुलने से पहले ही सुबह-सुबह लोग स्टोर के बाहर भागते हुए दिखाई दिए। ऐसा ही उत्साह पिछले बार भी देखने को मिला था जब iPhone 15 लॉन्च हुआ था।
सामने आया वीडियो
https://twitter.com/ANI/status/1836963049619738858