BGMI RE-LAUNCHED IN INDIA
अगर आप भी भारत में बैजीएमआई का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए खुशखबर सामने आ चुकी है। बता दें एक बार फिर भारत में इस गेम की वापसी की जा चुकी है। जिसके बाद एक बार फिर गेम लवर्स इस गेम का आनंद ले सकेंगे
BGMI को ऐसे करें डाउनलोड
बता दें गेम को खेलने के लिए कंपनी ने गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर इसे डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिया है। बता दें इस बार री-लॉन्च में अपडेट एक नया नक्शा, इन-गेम ईवेंट और बहुत से नए रोमांचक फीचर्स लेकर आ रहा है। अगर आप भी एक बार फिर गेम का लुत्फ उठाना चाहते है तो इसे अपने एप्पल स्टोर या फिर प्ले स्टोर से आज डाउनलोड कर पाएंगे। कंपनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस गेम को भारत में एक बार फिर रि-लॉन्च किया जाने वाला है।
इन नियमों का करना होगा पालन
आपको बता दें की कंपनी को स्थायी रूप से अपनी गेम को चलाने के लिए भारत में कुछ नियमों का पालन करना होगा जिसके तहत आसानी से भारत में कंपनी गेम को चला सकती है। बात करें नियमों की तो इसपर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का कहना है कि क्राफटोन कंपनी को यब सुनिश्चित करना होगा की भारत सरकार के किसी भी नियमों का उल्लंघन ना हो वहीं नियमों के तहत गेम खेलने का समय भी निर्धारित किया गया है। जिस से की इस गेम का एडिक्शन बच्चों को ना लग सके। इसी के साथ गेम में दिखने वाले खून के रंग को ब्लू या फिर हरे रंग का करना होगा इसी के साथ गेम में दिख रहे नक्शे में भी कुछ बदलावों को पेश किया जाने वाला है। इतना ही नहीं कंपनी गेम में और भी शानदार बदलाव के साथ भारत में वापसी करने वाली है।