Facebook या Instagram सबको भूल जाएंगे लोग…मार्केट में आ रहा नया सोशल मीडिया प्लेमटफॉर्म

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनएआई ने अपने ऐप का एक प्रारंभिक मॉडल (प्रोटोटाइप) तैयार कर लिया है, जिसमें चैटजीपीटी जैसी क्षमताएं शामिल होंगी।

Social Media

Social Media : आज के डिजिटल दौर में हम सभी सोशल मीडिया के ज़रिए एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स ने पूरी दुनिया को एक साथ जोड़ दिया है। इन माध्यमों से आप दुनिया के किसी भी कोने में मौजूद व्यक्ति से आसानी से संवाद कर सकते हैं।

लेकिन अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जो बताती है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी OpenAI एक नए सोशल नेटवर्क की दिशा में कदम बढ़ा रही है, जो वर्तमान में मौजूद प्लेटफॉर्म्स को टक्कर दे सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, OpenAI एक ऐसा ऐप विकसित कर रही है जो सोशल नेटवर्क “X” (पहले ट्विटर) जैसा होगा। दिलचस्प बात यह है कि इस ऐप का एक शुरुआती वर्जन (प्रोटोटाइप) तैयार भी कर लिया गया है, जिसमें ChatGPT की ताकत झलकती है।

ऐप में मिलेगी पब्लिक फीड की सुविधा

ऐप में एक पब्लिक फीड की सुविधा दी जाएगी, जहां यूज़र्स अपने विचार, भावनाएं और अपडेट्स ठीक उसी तरह साझा कर पाएंगे जैसे वे फेसबुक, इंस्टाग्राम या X पर करते हैं। हालांकि, इस नए ऐप के बारे में अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन यह साफ हो गया है कि आने वाले समय में लोगों के पास सोशल मीडिया के लिए एक और विकल्प उपलब्ध हो सकता है।

META भी अलर्ट 

AI के इस कदम को देखते हुए META भी पीछे नहीं रहना चाहता। रिपोर्ट्स के मुताबिक, META भी अपने खुद के AI-संचालित ऐप Meta AI पर काम कर रहा है। अगर दोनों कंपनियों के ऐप्स एक ही समय पर लॉन्च होते हैं, तो मार्केट में दिलचस्प प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में टला बड़ा हादसा, पेड़ से टकराई स्कूल बस, 15 से ज्यादा बच्चे थे सवार…

गौरतलब है कि फेसबुक के वर्तमान में लगभग 3.07 अरब मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं, जो इसे दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाते हैं। ऐसे में OpenAI का नया प्लेटफॉर्म आने से सोशल मीडिया जगत में बड़ा बदलाव आ सकता है।

Exit mobile version