Mahindra suv offer: mahindra कंपनी अपने ग्राहकों के लिए इस दिसंबर बंपर ऑफर लेकर आई है। दरअसल, कंपनी नए साल से पहले अपना पुराना स्टॉक खत्म करना चाह रही है।इसीलिए भारी डिस्काउंट दे रही है। जो भी नए साल को नई कार के साथ मनाना चाहते है, उनके लिए ये बहुत ही शानदार मौका है।क्योंकि कंपनी ने इस बार दिवाली से भी बहुत ज्यादा डिस्काउंट दिया है।
महिंद्रा XUV400
महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी पर दिसंबर 2024 में 3.1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। XUV400 के सिर्फ टॉप-स्पेक EL Pro वेरिएंट पर ही डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 39.4kWh और 34.5kWh का बैटरी पैक दिया गया है। भारत में महिंद्रा XUV400 की एक्स-शोरूम कीमत 16.74 लाख रुपये से लेकर 17.69 लाख रुपये तक है।डिस्काउंट- 3.1 लाख रुपये तक है।
महिंद्रा XUV300
इसके टॉप-स्पेक W8 डीजल वेरिएंट पर 1.8 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, इसके टॉप-स्पेक W8 पेट्रोल वेरिएंट पर 1.5 लाख रुपये से लेकर 1.6 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं, इसके W4 और W6 वेरिएंट पर 95,000 रुपये से लेकर 1.34 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि W2 वेरिएंट पर 45,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।डिस्काउंट- 1.8 लाख रुपये तक है।
ये भी पढ़ें:बंगाल के हावड़ा में प्रेमिका ने प्रेमी का काड डाला प्राईवेट पार्ट
महिंद्रा बोलेरो
महिंद्रा बोलेरो पर दिसंबर 2024 में 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, वो भी टॉप-स्पेक B6 ऑप्ट वेरिएंट पर। इसके साथ ही मिड-स्पेक B6 और B4 ट्रिम्स पर 79,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। भारत में महिंद्रा बोलेरो 9.79 लाख रुपये से लेकर 10.91 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।डिस्काउंट – 1.5 लाख रुपये तक है।
महिंद्रा बोलेरो नियो
बोलेरो नियो के टॉप-स्पेक N10 और N10 ऑप्ट वेरिएंट पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके साथ ही N8 पर 1.1 लाख रुपये तक की छूट और एंट्री-लेवल N4 पर 90,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। भारत में बोलेरो नियो की एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये से लेकर 12.15 लाख रुपये तक है।डिस्काउंट – 1.5 लाख रुपये तक है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो
महिंद्रा की स्कॉर्पियो क्लासिक पर 1.45 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसके टॉप-स्पेक S11 वेरिएंट पर 95,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके साथ ही स्कॉर्पियो N के मिड-स्पेक Z4 और Z6 वेरिएंट पर 70,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके टॉप-स्पेक Z8 वेरिएंट पर 30,000 रुपये से लेकर 55,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।डिस्काउंट -1.45 लाख रुपये तक है।