Reliance Group: गायत्री यादव को रिलायंस इंडस्ट्रीज में एक बड़ी भूमिका मिली है। वह अब कंपनी की ग्रुप सीएमओ (चीफ मार्केटिंग ऑफिसर) और चेयरमैन ऑफिस में स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स की ईवीपी (एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट) के पद पर काम करेंगी। इस नई शुरुआत की जानकारी उन्होंने खुद लिंक्डइन पर साझा की, जहां उन्होंने रिलायंस का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर की। इस भूमिका में वह सीधे मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी के साथ काम करेंगी।
रिलायंस की ग्रोथ में निभाएंगी अहम रोल
गायत्री यादव अब रिलायंस के ब्रांड को और मजबूत करने, नई इनोवेशन लाने और ग्राहकों से जुड़ाव बढ़ाने में मदद करेंगी। उनका फोकस रहेगा ‘ग्रोथ इज लाइफ’ के सिद्धांत पर, जिसका मतलब है कि रिलायंस हमेशा आगे बढ़ने और बदलाव लाने में विश्वास रखता है। वह कंज्यूमर अंडरस्टैंडिंग, ब्रांड बिल्डिंग और टेक्नोलॉजी को बड़े स्तर पर एडजस्ट करके भारत और दुनिया में रिलायंस का प्रभाव बढ़ाने का काम करेंगी।
भारत की तरक्की में रिलायंस का योगदान
गायत्री यादव का मानना है कि ‘जो भारत के लिए अच्छा है, वह रिलायंस के लिए भी अच्छा है’ उनका कहना है कि वह भारत के विकास में योगदान देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। रिलायंस हमेशा नई संभावनाओं की तलाश में रहता है और उनका काम कंपनी को आगे बढ़ाने के साथ साथ देश की तरक्की में भी मदद करेगा।
उनका अब तक का सफर
गायत्री यादव रिलायंस में आने से पहले पीक XV पार्टनर्स में सीएमओ के पद पर काम कर रही थीं। इससे पहले वह सिकोइया कैपिटल इंडिया और एसईए की सीएमओ रह चुकी हैं। उन्होंने स्टार इंडिया में भी करीब 8 साल बिताए, जहां वह कंज्यूमर स्ट्रैटेजी और इनोवेशन की चेयरमैन थीं। इसके अलावा, वह जनरल मिल्स और प्रॉक्टर एंड गैंबल जैसी कंपनियों में भी काम कर चुकी हैं।
रिलायंस के लिए गायत्री यादव
गायत्री यादव के पास मार्केटिंग और ब्रांड बिल्डिंग का जबरदस्त अनुभव है। उन्होंने अपनी पिछली कंपनियों में भी ब्रांड को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई थी। उनके अनुभव से रिलायंस को ब्रांड की पहचान मजबूत करने, नए इनोवेशन लाने और ग्राहकों से मजबूत रिश्ता बनाने में मदद मिलेगी।