नई दिल्ली: ट्रैक्टर के पीछे लगने वाले लोहे के भारी-भरकम हल का अविष्कार करने वाली डीरे एंड कंपनी ने अपने आप चलने वाला ट्रैक्टर का निर्माण किया है। कृषि से जुड़े अपने इस नवाचार को कंपनी ने सार्वजनिक कर दिया है। इस नए ऑटोनोमस ट्रैक्टर का नाम अभी 8आर रखा गया है। इसमें छह कैमरे लगे हैं। इनके जरिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता का इस्तेमाल कर यह ट्रैक्टर खुद ही चौतरफा वातावरण का अनुमान लगाकर आगे का रास्ता तय कर लेता है। खेत में इसे जिस रास्ते पर डाल दिया, उस पर यह खुद अपनी राह बना लेता है। आसपास की स्थितियों से तालमेल भी बिठा लेता है। इसे बार-बार निर्देश देने की जरूरत भी नहीं पड़ती। अपने आप ही निर्धारित क्षेत्र में खेत जोतने और बीजों की बुवाई का काम भी कर लेता है। इस दौरान अगर रास्ते में कोई बाधा आ जाए, तो उसे भी खुद ही हटाकर आगे बढ़ जाता है।
इस बीच, अगर किसान को जरूरत लगे तो वह ऑटोनोमस ट्रैक्टर को नए निर्देश भी दे सकता है। यानी उसे नए क्षेत्र में भेजना, काम बदलना या फिर काम रोककर मशीन को खेत से वापस बुला लेना। दिलचस्प बात है कि ये सभी निर्देश स्मार्ट फोन के जरिए कहीं से भी दिए जा सकते हैं।