ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खुश खबर सामने आई है। दरअसल यात्रियों के लिए एक शानदार ऐप को लॉन्च किया गया है। इस एप को NuRe Bharat Network और RailTel ने PIPOnet मोबाइल ऐप के नाम से जाना जाता है। इस ऐप के जरिए यात्रियों का एक्सपीरिएंस तो दोगुना होगा ही साथ ही लोगों को काफी सुविधा मिलने वाली है।
NuRe Bharat Network और RailTel PIPOnet
इस ऐप के जरिए यात्रियों को काफी सारी सुविधा दी जा रही है। इन सुविधाओं में ई-टिकटिंग ट्रैवल, रिजर्वेशन और मनोरंजन की सुविधा को जोड़ा गया है। बात करें लॉन्चिंग की तो इसे इस्तेमाल के लिए अगले दो स्पताह में लॉन्च किया जाने वाला है। इसे डाउनलोड करना काफी सरल होने वाला है। यात्री इसे ऑनलाइन प्ले स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे
बात करें एनटरटेनमेंट की तो बता दें की यात्रीयों को लंबी यात्रा में सफर करने के लिए ऐप में नेटफ्लिक्स की सुविधा दी जाएगी इतना ही नहीं एक ही एप में ओला, उबर जैसी सुविधाओं को पेश किया जा रहा है। इसी के साथ इस एप का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को ऐप की मदद से ट्रेन की टिकट बुक करने से लेकर रहने, खाने और दूसरी सुविधाओं को पेश किया जा रहा है।