Amazon Alexa celebrity voice support
अब से Amazon Alexa आप से अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज में बात नहीं कर पाएगी इसके लिए अगर आप पैसे भी भर रहो हो तब भी आप अब इस आवाज को अपने एलेक्जा पर सुन ने का लाभ नहीं उठा पाएंगे अगर आप भी इसके पीछे का कारण जान ने के इच्छुक है तो आइए जानते है।
Alexa celebrity voice support removed
दरअसल कंपनी ने इस स्पोर्ट को एलेक्जा से वापस यानी हटा लिया है। आने वाले समय में कंपनी इस फीचर को अपने सभी प्रोडक्ट से रिमूव करने वाली है। इस फैसले की जानकारी कंपनी ने दी है। एक बार फीचर के रिमूव हो जाने के बाद किसी भी प्रोडक्ट में इसका इस्तेमाल यूजर्स नहीं कर पाएंगे अब तक आप सभी मिताभ बच्चन, सैमुअल एल. जैक्सन, शकील ओ’नील, और मेलिसा मैक्कार्थी जैसे अभिनेताओं की आवाज सुन ने का लुत्फ उठा पा रहे थे। लेकिन कंपनी ने अब इस फीचर को वापस ले लिया है।
ग्रहाक के पैसे होंगे वापस
जानकारी के लिए बता दें की अगर आप इस बात से घबरा रहे है कि आपने इसके लिए तय राशी का भुगतान कर दिया है, तो इस पर कंपनी ने ग्राहक को आश्वासित किया है। ग्राहक के पूरे पैसों को वापस किया जाने वाला है। इसके लिए कस्टमर्स सर्विस में जाकर के ग्राहक को बात करने की आवश्यकता पड़ सकती है। बता दें इस बात की पुष्टी कंपनी के प्रवक्ता ने द वर्ज को एक इंटरव्यू में देते हुए पुष्टी की है।
पेड थी वॉइस सर्विस
अगर आपने इस फीचर सर्विस का इस्तेमाल किया है तो इस बात की जानकारी आपको जरूर होगी की कंपनी इसके लिए ग्राहक से पैसे लिया करती थी। एक डॉलर देकर यूजर्स एलेक्सा की टोन को अपनी पसंदीदा सेलिब्रिटी आवाज में खरीदने और सेट करने में सक्षम थे। वहीं इस आवाज को सुन ने का इस्तेमाल ग्राहक काफी चीजें जैसे समाचार पढ़ने, चुटकुले सुनाने, सवालों के जवाब देने और बहुत कुछ करने के लिए कर पा रहे थे।