इंडिया से पहले इंडोनेशिया में Realme C67 हो सकता है लॉन्च, कंपनी ने X पर टीजर किया शेयर  

Realme C67

नई दिल्ली। रिलयमी (Realme) कंपनी अपना नया स्मार्टफोन Realme C67 5G  भारत में 14 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है। तो वहीं कंपनी Realme C67 को इंडोनेशिया में भी लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने जब से ये जानकारी दी है तब से टेक खबर में चारों तरफ शोर गुंजने लगा है। बता दें कंपनी का यह स्मार्टफोन सबसे पहले इंडोनेशिया में लॉन्च होगा। चलिए फिर विस्तार से इस स्मार्टफोन से जुड़ी खबर के बारे में जानते है।

Realme C67 का टीजर

रियलमी कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉम एक्स पर इस स्मार्टफोन का टीजर शेयर किया है। जिसे देखकर साफ पता चल रहा है कंपनी इस स्मार्टफोन को इंडोनेशिया में लॉन्च करने वाली है। साथ ही कंपनी का यह स्मार्टफोन दुनिया में सबसे पहले इंडोनेशिया में लॉन्च होगा। उम्मीद यह जताई जा रही है यह स्मार्टफोन 14 नवंबर से पहले लॉन्च होगा क्योंकि कंपनी रियलमी सी 67 5 जी को इंडिया में 14 नवंबर को पेश करेगी, जिसकी जानकारी कंपनी ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट में दी है।

टीजर में कंपनी ने यह भी कहा है कि स्मार्टफोन में मिनी कैप्सूल 2.0 तकनीक के साथ पतले बेजल वाली स्क्रीन मिलेगी। इसके अलावा स्मार्टफोन में डुअल कैमरा का सेटअप डिजाइन होगा। वहीं कंपनी इस स्मार्टफोन में बेहतरीन फोटोग्राफी फीचर भी देगी।  जैसे कि आप नीचे दिए हुए तस्वीर में देख सकते है।

Realme C67 5G  फीचर्स के संभावित फीचर्स (इंडिया)

इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का प्रोसेसर यूज हो सकता है। साथ ही फोन में 6.7 की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और 90HZ का रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है। वहीं स्मार्टफोन में 5000mah की बैटरी मौजूद हो सकती है। इसके अलावा फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 पर काम कर सकता है। कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ डिजाइन होगा जिसमें फोन का मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का मिलने की संभावना है और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। रियली कंपनी का यह फोन 4 जीबी, 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ आ सकता है और स्मार्टफोन का इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी हो सकता है।

यह भी पढ़े:- 14 दिसंबर को Realme C67 5G होगा लॉन्च, जानें स्मार्टफोन में क्या मिलेगा खास ?

Exit mobile version