Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
इंटरनेट कनेक्शन और पाइपलाइन कटने के झंझट से राहत PM मोदी ने लॉन्च की शानदार ऐप - news 1 india

इंटरनेट कनेक्शन और पाइपलाइन कटने के झंझट से राहत PM मोदी ने लॉन्च की शानदार ऐप

CBYD APP LAUNCH

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में शानदार ऐप को लॉन्च किया है इसे आप सभी CALL BEFORE YOU DIG APP के नाम से जान सकते है। इस ऐप को लॉन्च करने का मक्सद अलग-अलग विभाग को आपस में जोड़े रखना है। आसान भाषा में समझाया जाए तो इस ऐप की मदद से इस बात का पता लगाना आसान होगा कि किसी भी विभाग का कार्य करते समय अन्य विभाग के कार्य बाधित ना हो उदहारण के तौर पर बताया जाए तो जैसे पाइपलाइन कंपनी ने अपना कार्य खत्म कर रोड का एक बार फिर निर्माण कर दिया लेकिन उसी जगह पर किसी अन्य पाइपलाइन डालने की आवश्यक्ता पड़ी तो ये ऐप उस जगह की जानकारी देने में सक्षम होगा जहां पहले से कार्य पूरा किया जा चुका है।

क्या है CALL BEFORE YOU DIG APP

अब तक इस बात का पता लगाना बेहद मुश्किल होता था कि जिस जगह सरकार द्वारा सड़क खुदाई का कार्य होना है, उस जगह किसी अन्य विभाग की पाइपलाइन, वायर या फिर अन्य किसी भी चीज का वहां होने की जानकारी नहीं मिल पाती थी। लेकिन इस ऐप की मदद से  इस बात का पता लगाना सरल हो जाएगा की जिस जगह पर सड़क या फिर रोड खुदाई का कार्य होना है, उस जगह पहले से कोई वायर या फिर पाइपलाइन ना हो

ऐसे करेगा काम

इस ऐप के लॉन्च होने की मदद से सड़क खुदाई करने वाली एजेंसी या फिर कंपनी पहले से ही इस बात की तैयारी आसानी से पूछताछ के जरिए कर सकते है। यानी इस बात का पता लगाया जा सकेगा कि जिस जगह रोड या फिर सड़क खुदाई का कार्य होना है, वहा पहले से ही किसी भी तरह की वायर या फिर पाइपलाइन ना हो  ऐसे में इस ऐप में आपको मोबाइल नंबर, ई-मेल, कॉन्टैक्ट्स नंबर प्रदान करने में सहायता करता है। इन्ही कॉन्टैक्ट्स के जरिए आप इन कार्यों को करने में सहायता पा सकते है।

एक साल में इतनी वायर का नुक्सान होता है

यूट्यूब पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐप की लॉन्चिंग की है। ऐप लॉन्चिंग के दौरान उन्होने  वायर को लेकर के कहा कि एक साल के अंदर कुल 10 लाख केबल का नुक्सान हो जाता है। बता दें इस नुक्सान के कारण 3 हजार करोड़ रूपये का नुक्सान का सामना सरकार को करना पड़ रहा था इसी कारण से जनता को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन अब ये ऐप इस नुक्सीन को बचाने में सहयता करेगा

Exit mobile version